featured Breaking News देश

राहुल गांधी का विदेश दौरे पर जाना पड़ा महंगा, विपक्षी दलों ने खूब कसा तंज, जानें क्या कहा-

ef7277c9 b9ea 4bab 86e4 b42c593e138c राहुल गांधी का विदेश दौरे पर जाना पड़ा महंगा, विपक्षी दलों ने खूब कसा तंज, जानें क्या कहा-

नई दिल्ली। देश की राजनीति में आए दिन एक-दूसरे पर निशानेबाजी चलती रहती है। यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर राजनीति में निशानेबाजी न तो वह राजनीति ही नहीं है। इसी बीच विपक्षी दलों द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर खूब तंज कसे जा रहे हैं। यह तंज उनके विदेश दौरे को लेकर हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बीते कल यानि सोमवार को कांग्रेस पार्टी का 136वां स्थापना दिवस था। इस मौके पर राहुल गांधी विदेश दौरे पर चले गए। जिसके चलते आज केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने बिना नाम लिए कहा है कि जब नानी याद आती है तो वो कहां पहुंच जाते हैं इसका पता सिर्फ उनको ही होता है।

कुछ दिनों के लिए विदेश रवाना हुए राहुल गांधी-

बता दें कि बीते सोमवार को राहुल गांधी विदेश दौरे पर गए हुए हैं। जिसके चलते सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी संक्षिप्त व्यक्तिगत यात्रा के लिए विदेश रवाना हुए हैं और वह कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे। यह पूछे जाने पर कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख कहां गए हैं, सुरजेवाला ने कोई खुलासा नहीं किया। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी कतर एयरवेज की उड़ान से इटली में मिलान से रवाना हुए। राहुल गांधी की नानी इटली में रहती हैं और वह पहले भी उनसे मिलने गए थे। वहीं उसके बाद से विपक्षी दलों के नेताओं की राहुल गांधी पर तंज कसने की बाढ़ सी आ गई। इसी बीच मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि पार्ट टाइम पॉलिटिक्स, फ़ुल टाइम पर्यटन और पाखंड जो नेता करेगा, उसको नानी याद आएगी और जब नानी याद आती है तो वो कहां पहुंच जाते हैं इसका पता सिर्फ उनको ही होता है।

Related posts

UP News: आज से उत्तर प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वेक्षण शुरू, 25 अक्टूबर तक शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट

Rahul

Biporjoy Cyclone: चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय का तीन पहले ही गुजरात में दिखने लगा असर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Rahul

मध्यप्रदेशःवृहद परियोजना नियंत्रण मण्डल ने 1925 करोड़ की निविदाओं को स्वीकृत मिली

mahesh yadav