featured Breaking News देश

कश्मीर में अशांति को लेकर विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मिले पीएम मोदी

Modi 3 कश्मीर में अशांति को लेकर विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मिले पीएम मोदी

नई दिल्ली। श्रीनगर में 46वें दिन भी जारी कर्फ्यू के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कश्मीर की विपक्षी पार्टियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें चेतावनी दी कि राज्य में जारी कानून और व्यवस्था की समस्या और अशांति के कारण लोगों में अलगाव की भावना बढ़ेगी।

Modi

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें हिंसा ग्रस्त राज्य में पेलेट गन्स के इस्तेमाल पर तत्काल पांबदी लगाने की मांग की गई थी। इससे पहले एक दिन पूर्व रविवार को प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और कश्मीर घाटी में जारी हिंसा की स्थिति को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा की थी।

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नौ जुलाई को हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी में तनाव की स्थिति है और कर्फ्यू लागू है। सुरक्षा बलों के साथ झड़पों में 65 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Related posts

लोकतंत्र दिवस के अवसर पर बुद्धिजीवियों ने बताई इसकी महत्ता

Trinath Mishra

प्राचीन समय में भी रहा होगा वैश्वीकरण का चलन-यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा

mahesh yadav

Twitter: एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत 3 अधिकारियों को किया बर्खास्त

Rahul