featured देश यूपी

बच्चों की मौत के बाद विपक्ष के नेता करेंगे गोरखपुर का दौरा

opposition leader, gorakpur, child death, brd hospital

यूं तो सीएम योगी जहां पर भी दौरा करते हैं तो वहां स्वास्थ्य व्यवस्था पर उनकी अधिक नजर होती है। लेकिन गोरखपुर के सरकार अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लग गए हैं। तो दूसरी तरफ अब इस मुद्दे ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है। इस घटना के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कहने पर कांग्रेस के चार नेता गोरखपुर का दौरा करने वाले हैं। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, गुलाम नबी आजाद, संजय सिंह और राज बब्बर अब गोरखपुर का दौरा करने वाले हैं।

opposition leader, gorakpur, child death, brd hospital
child death

पूरी घटना सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर से है, सीएम योगी गोरखपुर से सांसद भी रहे हैं। जानकारी है कि अस्पताल में 5 दिनों में 60 बच्चों की मौत हो चुकी है। यहां बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई बच्चों की मौत हो गई है। मृतकों में 13 बच्चे एनएनयू तथा 17 बच्चे इंसेफेलाइटिस वार्ड में भर्ती थे लेकिन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते सभी बच्चों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार जो कर्म ऑक्सीजन उपलब्ध कराती है उसका 69 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया गया था। जिस कारण फर्म ने अस्पताल में ऑक्सीजन को ठप कर दिया।

वही इस मामले के बाद राजनीतिक पंडित भी अपनी-अपनी रोटियां सेकने में लग गए हैं। विपक्ष की तरफ से सीएम योगी पर लगातार प्रहार किया जा रहा है। जहां एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना पर तंज कसा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा ने सीएम योगी तथा स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा तक मांग लिया है। उनका कहना है कि यह कुशासन का ही नतीजा है जो इस प्रकार की लापरवाही की गई है। लेकिन इस सब पर सूबे की सरकार ने बच्चों की मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी को नहीं बताया है। सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण बच्चों की मौत नहीं हुई है।

Related posts

देवभूमि में बारिश की मार, और हो रहे सड़क हादसे

piyush shukla

फांसी लगाकर जान दे रहा था युवक, फंदा टूटने से बची जान

Kalpana Chauhan

महिलाओं को कैसे करें अपनी ओर आकर्षित, आइए जानें टिप्स

Rahul