featured देश

संसद परिसर में बापू की प्रतिमा के पास विपक्ष का प्रदर्शन

Congress संसद परिसर में बापू की प्रतिमा के पास विपक्ष का प्रदर्शन

नई दिल्ली| विपक्षी पार्टियों ने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ सोमवार को संसद भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नजदीक प्रदर्शन किया, जबकि दोनों सदनों में इस मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ। कांग्रेस, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी , द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं ने संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

sansad

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किया। इससे पहले विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे पर रणनीति बनाने के लिए संसद भवन में एक बैठक की। नोटबंदी का असर 16 नवंबर से शुरू हुए संसद के शीत सत्र की कार्यवाही पर भी पड़ा है।

congress

इस दौरान विपक्ष के हंगामे व विरोध-प्रदर्शनों के कारण सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के कारण देश में नकदी का संकट खड़ा हो गया है। बैंकों व एटीएम बूथों के बाहर लोगों की लंबी कतारें अब भी जारी हैं।

Related posts

जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले यूपी के केन्द्रीय मंत्री

Shailendra Singh

Chandrayaan 3 Moon Landing: चांद से बस 25 किमी दूर भारत का चंद्रयान-3, जानें कब करेगा Moon पर लैंड

Rahul

निवेश को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्ट इंडिया और बिजनेस फ्रांस ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए

mahesh yadav