Breaking News featured देश

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष आज ला सकता है ‘महाभियोग प्रस्ताव’

216777 cji चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष आज ला सकता है 'महाभियोग प्रस्ताव'

बजट सत्र के आखिरी दिन यानि कि आज (शुक्रवार) विपक्षी दलों के नेता चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा के खिलाफ राज्यसभा सभापति के समक्ष एक प्रस्ताव पेश कर सते हैं। विभिन्न विपक्षी पार्टियों के बीच प्रस्ताव को पेश किए जाने को लेकर चर्चा चल रही है। यदि प्रस्ताव लाया जाता है तो ऐसा भारत के इतिहास में पहली बार होगा जब मौजूदा सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया जाएगा।

 

216777 cji चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष आज ला सकता है 'महाभियोग प्रस्ताव'
प्रतिकात्मक तस्वीर

 

शीर्ष कानूनी हस्तियों और कुछ पूर्व मंत्रियों समेत कांग्रेस के सांसदों ने इस मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता के कार्यालय में एक बैठक की। एक अन्य बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने टीएमसी नेताओं के साथ इस मुद्दें पर चर्चा की। हालांकि दोनों पार्टियों के नेताओं ने इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा।

 

कांग्रेस के प्रवक्ता राज बब्बर ने इस मामले में बोलते हुए कहा, ”पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर विचार कर रहा है।” उन्होंने कहा, ”यदि यह प्रस्ताव लाया जाता है तो देश के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब भारत के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ यह महाभियोग प्रस्ताव लाया जाएगा।”

Related posts

दिल्ली में शांति बहाली की कोशिश के लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम राजघाट पहुंचे

Rani Naqvi

एनएबीएच स्वास्थ्य एवं सफाई के कायाकल्प पैमानों को अपनाएगा

mahesh yadav

केंद्र का बड़ा फैसला, सूचना मंत्रालय के अधीन होगा डिजिटल मीडिया

Hemant Jaiman