Breaking News featured देश

नोटबंदी के खिलाफ आज विपक्ष का भारत बंद, कई पार्टियों ने किया किनारा

bharat bandh2 नोटबंदी के खिलाफ आज विपक्ष का भारत बंद, कई पार्टियों ने किया किनारा

नई दिल्ली। सड़क से संसद तक का संग्राम जारी है।नोटबंदी के फैसले के चलते तिलमिलाए विपक्ष ने पहले संसद में घेरा और फिर रोड पर मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। तो वहीं आज विपक्ष एक जुट होकर भारत बंद करने का ऐलान किया है। जिसके चलते देश के अनेक शहरों में कई जगह प्रदर्शन किए जा रहें है तो कहीं इसका असर उतना नहीं दिखाई दे रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार,मुंबई और केरल सहित देश के सभी राज्यों में विपक्ष का जनआक्रोश दिवस का आह्वान किया गया है।

bharat-bandh2

पश्चिम बंगाल में 12 घंटे का बंद , ममता ने किया किनारा:-

सरकार के फैसले के खिलाफ संसद में जहां विपक्ष एक जुट दिखाई दे रहा था तो अब वहीं उनमें मतभेद दिखाई दे रहा है। माकपा और भाकपा सहित वामपंथी पार्टियां आज 12 घंटे के बंद का ऐलान किया है। हालांकि ममता बैनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इस बंद से किनारा करते हुए सिर्फ विरोध में शामिल होगी। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव सुब्रत बख्शी ने भारत बंद पर बात करते हुए कहा कि वाम मोर्चा असल में नोटबंदी पर भाजपा की मदद करने की कोशिश कर रहा है इसलिए उन्होंने लोगों की परेशानियां बढ़ाने के लिए यह हड़ताल बुलाई है, उन्हें हड़ताल बुलाने से बचना चाहिए था। बता दें कि ममता बैनर्जी ने इस मुद्दे को संसद में जोरो शोरो से उठाया था जिसके बाद उन्होंने एक मार्च भी निकाला और राष्ट्रपति से मुलाकात कर इस फैसले को वापस लेने की अपील की। कोलकाता में भारत बंद के चलते गाड़ियां तो नहीं चल रही है लेकिन हालात सामान्य है।

mamta

जेडीयू और कांग्रेस ने भारत बंद से बढ़ाई दूरियां:-

जेडीयू ने नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भारत बंद के ऐलान से खुद का किनारा किया है। इससे पहले भी वो अपने एक बयान में सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए नजर आए थे हालांकि इसके लागू करने के तरीके से उनका मतभेद है। हालांकि भारत बंद के चलते बिहार के दरभंगा में सीपीआई पार्टी ने ट्रेन को रोककर जबरदस्त प्रदर्शन किया। तो वहीं विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी ने भी पहले से परेशान जनता के सामने और परेशानियां न खड़ी करते हुए इस बंद से अपना किनारा कर लिया है।

bharat-bandh1

नहीं दिख रहा भारत बंद का असर:-

दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई इलाकों में आज विपक्षी दलों ने भारत बंद का ऐलान किया है। लेकिन कहीं भी इसका व्यापक असर होता हुआ नहीं दिख रहा। हालांकि सरकार ने ये बात साफ कर दी है कि वो अपने इस फैसले को वापस किसी भी कीमत पर नहीं लेगी।

narendra-modi

Related posts

देश में फिर लॉकडाउन की सुगबुगाहट तेज, कोरोना से प्रभावित राज्यों का क्या है विचार

Saurabh

कभी एक-दूसरे पर गरजने वाले रामदेव-लालू मिले गले

bharatkhabar

UP Legislative Council Election: यूपी विधान परिषद की रिक्त दो सीटों पर 29 मई को होगा चुनाव

Rahul