featured Breaking News देश

सूडान में फंसे भारतीयों की रिहाई के लिए ‘ऑपरेशन संकटमोचन’

Vk Singh सूडान में फंसे भारतीयों की रिहाई के लिए 'ऑपरेशन संकटमोचन'

नई दिल्ली। विदेश राज्य मंत्री वी.के.सिंह ने गुरुवार को अभियान संकटमोचन के तहत दक्षिण सूडान पहुंच गए। इस अभियान के तहत संकटग्रस्त दक्षिण सूडान में फंसे भारतीयों को सकुशल बाहर निकाला जाएगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, “दक्षिण सूडान, मेरे सहयोगी जनरल वी.के.सिंह जुबा पहुंच गए हैं। वहां से भारतीय नागरिकों को बाहर निकाला जाएगा।”

उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने इस अभियान के लिए दो विमान भेजे हैं। उन्होंने सभी भारतीयों से दक्षिण सूडान से बाहर निकलने की अपील की। उन्होंने कहा, “स्थिति बिगड़ने पर हम आपको बाहर नहीं निकाल पाएंगे।”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के मुताबिक, “दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) का हिस्सा भारतीय ब्ल्यू बेरेट भी इस निकासी प्रक्रिया में मदद कर रहे हैं। विकास ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि वी.के.सिंह ने दक्षिण सूडान के विदेश मंत्री डेंग अलोर कुओल से भी मुलाकात की। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा था कि विदेश मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव अमर सिन्हा के साथ वी.के.सिंह इस अभियान की अगुवाई करेंगे। इसमें संयुक्त सचिव सतबीर सिंह और निदेशक अंजनी कुमार भी हैं।

उन्होंने कहा कि दक्षिण सूडान में भारत के राजदूत श्रीकुमार मेनन और उनकी टीम इस अभियान का आयोजन कर रही है। दक्षिण सूडान में लगभग 500 भारतीय हैं। दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति साल्वा कीर ने सोमवार शाम को सरकारी बलों और उपराष्ट्रपति रीक मचार के प्रति निष्ठावान सुरक्षाबलों के बीच कई दिनों से चल रही भारी गोलीबारी के बाद संघर्षविराम के आदेश दिए थे।

सूचना मंत्री माइकल माकुए ने टेलीविजन भाषण में कहा कि राष्ट्रपति कीर ने सभी कमांडरों को संघर्षविराम, अपने सुरक्षा बलों को नियंत्रित करने और नागरिकों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। संघर्षविराम सोमवार शाम छह बजे से प्रभावी हुआ।

दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को जारी बयान में कहा था कि भारतीयों को संकटग्रस्त दक्षिण सूडान से बाहर निकालने के लिए विमान सुबह पूर्वाह्न् 11 बजे वहां उतरेगा। वैध यात्रा दस्तावेजों के साथ रह रहे भारतीय नागरिकों को ही विमान में सवार होने की अनुमति दी जाएगी।

(आईएएनएस)

Related posts

IAS बनने के बाद अकेले ही किया बिजली चोरों का पर्दाफाश, ऐसी थी रितु महेश्वरी की कहानी

Breaking News

उन्‍नाव केस: पुलिस को मिला अहम सुराग, जल्‍द सुलझा सकती है गुत्‍थी!

Shailendra Singh

दूसरी बार पिता बनें हरभजन सिंह, गीता बसरा ने बेटे को दिया जन्म

pratiyush chaubey