Breaking News featured देश

नईम खान-बिट्टा कराटे समेत अलगाववादियों के 21 ठिकानों पर NIA के छापे

Untitled 31 नईम खान-बिट्टा कराटे समेत अलगाववादियों के 21 ठिकानों पर NIA के छापे

नई दिल्ली। कश्मीर में टेरर फंडिग को लेकर अलगाववादी नेताओं के साथ पूछताछ के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने बड़ी छापेमारी की हैं। एनआईए ने कश्मीर में अलगाववादियों के 14 और दिल्ली में 7 ठिकानों पर छापेमारी की हैं। एनआईए ने इस मसले पर FIR भी दर्ज कर ली हैं।

Untitled 31 नईम खान-बिट्टा कराटे समेत अलगाववादियों के 21 ठिकानों पर NIA के छापे
एनआईए ने हुर्रियत के जिन नेताओं के यहां छापे मारे हैं उनमें नईम खान, बिट्टा कराटे, जावेद गाजी बाबा शामिल हैं। इन नेताओं से एनआईए ने पूछताछ की थी हवाला मामले और आतंकियों को होने वाले फंडिंग मामले में एनआईए की टीम दिल्ली के चांदनी चौक, बल्लीमारान सहित सात स्थानों छापेमारी कर रही है।

इतना ही जम्मू-कश्मीर के 14 स्थानों पर भी छापेमारी चल रही हैं। अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी पर भी एनआईए ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली हैं। एनआईए ने उन पर भी FIR दर्ज कर लिया हैं।
सूत्रों के मुताबिक मुताबिक सबसे पहले पैसा पाकिस्तान से सऊदी अरब और फिर उसके बाद बांग्लादेश, श्रीलंका के हवाला ऑपरेटर के जरिए दिल्ली के हवाला ऑपरेटर के पास पहुंचाया जा रहा है इसके बाद दिल्ली, हरियाणा के कुछ व्यापारियों की मदद से पैसा कश्मीर में अलगाववादियों तक पहुंचाया जा रहा है। जल्द पाक फंडिंग के मामले में कई गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

Related posts

Bihar Coronavirus: बिहार में मिले 17 नए कोरोना मरीज, रिकवरी रेट 98.50

Rahul

कन्नौज में घर की छत पर सामुहिक नमाज पढ़े जाने की खबर मिलने पर रोकने गई पुलिस पर हमला

Rani Naqvi

अलास्का एयरलाइन्स, एक शख़्स अपनी ही सीट पर टॉयलेट करने के आरोप में दोषी, जेल और लगा भारी जुर्माना

Aman Sharma