featured देश

मजदूरों की खुली किस्मत, खुदाई के दौरान मिला 10 कैरेट 69 सेंट का हीरा

hera मजदूरों की खुली किस्मत, खुदाई के दौरान मिला 10 कैरेट 69 सेंट का हीरा

दुनिया में एक कहावत बहुत ही मशहूर है जिसको शायद सभी ने सुना होगा कि उपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। ऐसा कुछ हुआ है

पन्ना। दुनिया में एक कहावत बहुत ही मशहूर है जिसको शायद सभी ने सुना होगा कि उपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। ऐसा कुछ हुआ है लॉकडाउन के दौरान खुदाई करने वाले मजदूरों के साथ हुआ है। लॉकडाउन के चलते मजदूर अपने रोजगार को लेकर असहज महसूस कर रहे थे। वहीं, अब अचानक इन नौ मजदूरों की किस्मत चमकी है। उथली हीरा खदान से उन्हें उज्जवल जैम क्वालिटी का 10 कैरेट 69 सेंट का हीरा मिला है। जिसकी कीमत 50 लाख के उपर की होगी।

बता दें कि देश में लॉकडाउन के चलते हर कोई अपने रोजगार को लेकर परेशान था लेकिन जैसे ही देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही मजदूरों ने उथली खदानों में अपनी किस्मत को आजमाना शुरू कर दिया और उपर वाला उन पर मेहरबान भी हो गया।

दरअसल, लॉकडाउन में मजूदर बेहाल थे। अनलॉक होते ही किस्मत अजमाने के लिए उन्होंने उथली हीरा खदानों का सहारा लिया। पन्ना जिले के ग्राम रानीपुर की एक निजी जमीन पर आनंदी कुशवाहा ने हीरा कार्यालय से हीरा खनन के लिए पट्टा लिया था। इसमें आनंदी सहित नौ लोगों ने पार्टनर होकर खोदाई की। एक सप्ताह पूर्व इन्हें 70 सेंट की रेज (छोटा हीरा) मिली। जिससे उन्होंने खोदाई का काम तेज कर दिया। मंगलवार को इन्हें उज्जवल जैम क्वालिटी का 10 कैरेट 69 सेंट का हीरा मिला। इसकी अनुमानित कीमत पचास लाख रुपये से अधिक है। उन्होंने इसे हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है।

https://www.bharatkhabar.com/rajasthan-board-12th-arts-result-released/

आनंदी ने बताया कि हम लोग चार-पांच वर्षो से खदान लेते रहे हैं, लेकिन कभी हीरा नहीं मिला। इस बार लॉकडाउन के चलते काम नहीं था तो सोचा कि फिर किस्मत आजमाई जाए। हीरा कार्यालय से रानीपुर के निजी क्षेत्र में 625 वर्ग फीट का पट्टा दो सौ रुपये में लिया। जैसे ही लॉकडाउन हटा, हमने खोदाई शुरू की । मालूम हो, निजी जमीन पर हीरा खनन के खोदाई का पट्टा लिया जाता है। इसे उथली खदान कहा जाता है।

पन्ना जिला के हीरा व खनिज अधिकारी आरके पांडेय ने बताया कि आनंदी लाल कुशवाहा को 10.69 कैरेट का हीरा मिला है। हीरा उज्जवल किस्म का है। उसे कार्यालय में जमा कर लिया गया है। इसे नीलामी में रखा जाएगा। जो राशि मिलेगी उसकी रॉयल्टी और टैक्स काटकर बाकी राशि मजदूर को दे दी जाएगी।

Related posts

Sawan Month 2021: महादेव को प्रसन्न करने का इससे आसान उपाय नहीं, जानिए शिवरात्रि पूजन विधि

Aditya Mishra

LUCKNOW: धूमधाम से मनाया गया योग दिवस, बच्चों ने भी किया योग

Shailendra Singh

माता वैष्णो देवी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं पर गिरी चट्टान , 7 की हुई मौत, 26 घायल

rituraj