featured देश यूपी राज्य

ओपी राजभर का बयान, सपा को कमजोर करने के लिए शिवपाल को दिया बंगला

op rajbhar ओपी राजभर का बयान, सपा को कमजोर करने के लिए शिवपाल को दिया बंगला

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव को मायावती वाला बंगला आवंटित किए जाने का राज खोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) को कमजोर करने के लिए शिवपाल से नजदीकी बढ़ाई जा रही है और दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय है.

op rajbhar ओपी राजभर का बयान, सपा को कमजोर करने के लिए शिवपाल को दिया बंगला

शिवपाल को तो सरकार बीजेपी का कार्यालय भी दे सकती है

सुभासपा अध्यक्ष राजभर ने बलिया के रसड़ा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सपा को कमजोर करने के लिए शिवपाल यादव को आवास आवंटित किया गया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “शिवपाल को तो सरकार बीजेपी का कार्यालय भी आवंटित कर सकती है.”

मंत्री ने कहा, “सरकार हमें कार्यालय नहीं दे रही, जबकि हम 2017 से कार्यालय की मांग कर रहे हैं. शायद सरकार को हमें कार्यालय देने में डर लगता है. ये लोग हमें हल्के में ले रहे हैं, लेकिन इन्हें चुनाव के बाद सब समझ में आ जाएगा कि शिवपाल यादव भारी हैं या मेरे पास ज्यादा ताकत है.”

लोकसभा चुनाव में बीजेपी का बुरा हश्र होगा

राजभर ने अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार होने का दावा किया और कहा कि गोरखपुर, फूलपुर और कैराना से हार का आगाज हो चुका है. अगर सरकार की ऐसी ही कार्यशैली रही तो लोकसभा चुनाव में बीजेपी का बुरा हश्र होगा.

ओपी राजभर ने साधा यूपी सरकार पर निशाना कहा, पैसे लेकर पुलिस कर रही है हत्याएं

उन्होंने कहा कि हाल यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का नौकरशाह पालन नहीं कर रहे हैं. जनता की शिकायतों का भी सही तरीके से निस्तारण नहीं हो रहा है. नौकरशाही शिकायत के निस्तारण की केवल खानापूर्ति कर रहे हैं.

मंत्री ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गंगा सफाई के नाम पर 38 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. गंगा सफाई का पैसा कहां चला गया, किसी को कुछ पता नहीं है. गंगा सफाई की सफाई की मांग करते हुए स्वामी सानंद ने 112 दिन हरिद्वार में अनशन कर प्राण त्याग दिए, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई.

Related posts

मदनी ने की सरकार से मांग, गाय को बनाया जाए राष्ट्रीय पशु

Breaking News

जम्मू एवं कश्मीर: घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 3 घुसपैठिए ढेर

bharatkhabar

NIA के सामने हुआ बड़ा खुलासा, गिलानी को पाक से मिलते हैं पैसे

Srishti vishwakarma