featured यूपी

लखनऊ यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू, VC ने बताया प्‍लान

लखनऊ यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू, VC ने बताया प्‍लान

लखनऊ: यूपी के विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों व माध्यमिक स्कूलों में गुरुवार (20 मई) से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं। गौरतलब है कि कोविड की दूसरी लहर के चलते ऑनलाइन पढ़ाई बंद कर दी गई थी।

उच्च शिक्षण संस्थानों और माध्यमिक स्कूलों को डिप्‍टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने सख्त निर्देश दिए हैं। उनका निर्देश है कि विद्यालय कोरोना संक्रमित शिक्षकों व छात्रों के साथ ऑनलाइन क्‍लासेस के लिए जोर जबरदस्ती न करें।

लविवि में ऑनलाइन पढ़ाई

लखनऊ विश्‍वविद्यालय में भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है। आज लविवि के वाइस चांसलर प्रो. आलोक कुमार राय ने इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि, ऑनलाइन पढ़ाई पर रोक लगने से पहले भी यूनिवर्सिटी में सुचारू रूप से ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थीं।

लविवि वाइस चांसलर ने बताया कि, कोरोना से हालात खराब होने पर पहले 15 मई और फिर 20 मई तक ऑनलाइन कक्षाओं पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, आज से ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत हो रही है। पहले की तरह ही सुचारू रूप से ऑनलाइन पढ़ाई चलेगी। डीन पहले की तरह ही हर शनिवार को इसकी रिपोर्ट देंगे कि सप्‍ताह भर में कितने बच्‍चों ने ऑनलाइन क्‍लासेस ज्‍वाइन कीं और किस तरह से पढ़ाई कराई गई।

Related posts

दिल्ली में आपातकाल जैसे हालात: केजरीवाल

bharatkhabar

उप्रःकलयुगी मां ने प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर किया सगी बेटी का कत्ल!

mahesh yadav

लखनऊ: पीएम मोदी बोले- विश्व की सबसे बड़ी योजना है ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’, तीन करोड़ परिवारों को लखपति बनने का अवसर मिला

Saurabh