featured भारत खबर विशेष मनोरंजन यूपी

अब लखनऊ में एक्टिंग की बारीकी सिखाएगी यह संस्था, वेब सीरीज-फिल्म-टेलीविजन के हर ऑडिशन की जानकारी और सेलेक्ट होने का रास्ता साफ

BNA अब लखनऊ में एक्टिंग की बारीकी सिखाएगी यह संस्था, वेब सीरीज-फिल्म-टेलीविजन के हर ऑडिशन की जानकारी और सेलेक्ट होने का रास्ता साफ

LUCKNOW: टीवी सीरीयल और फिल्में हमारें समाज का एक मुख्य हिस्सा बन चुके है। हर किसी के मन में कभी ना कभी एक्टिंग करने का ख्याल जरूर आता  है या आया होगा। लेकिन यूपी और इसके छोटे-छोटे जिलों में लोगों को मौका नहीं मिल पता है। मौका मिलता भी है तो यहां के लोगों के पास कैमरे और एक्टिंग करने की समझ नहीं होता। इसी को ध्यान में रखकर लखनऊ में कैमरे के सामने अभिनय करने की एक ऑनलाइन वर्कशॉप शुरू की गई है। इस वर्कशॉप को दिव्या और उनके सहयोगी कास्टिंग असिस्टेंट सुजीत यादव, धवल करने जा रहे है।LUCKNOW THEATRE अब लखनऊ में एक्टिंग की बारीकी सिखाएगी यह संस्था, वेब सीरीज-फिल्म-टेलीविजन के हर ऑडिशन की जानकारी और सेलेक्ट होने का रास्ता साफ

छोटी जगहों से निकले अभिनेताओं को समझाएंगे कैमरे के गुर

छोटी सी जगहों से निकले अभिनय करने वाले लोगों को कैमरे को समझने और उसके सामने बोलने की समझ नहीं होती है। अब इन बच्चों की दुविधा को दूर किया जा रहा है। लखनऊ में BNA यानि कि भारतेंदु नाट्य अकेडमी जिसे राज बिसारिया ने एक दशक पहने शुरू किया था। यह यूपी के अभिनय का हब बनता जा रहा है।LUCKNOW THEATRE8 अब लखनऊ में एक्टिंग की बारीकी सिखाएगी यह संस्था, वेब सीरीज-फिल्म-टेलीविजन के हर ऑडिशन की जानकारी और सेलेक्ट होने का रास्ता साफ

BNA-SNA संस्थान में दिया जा रहा प्रशिक्षण

यहां तमाम तरह की प्रतिभाओं को निखारने का काम चल रहा है। BNA के साथ यहा संगीत नाट्य अकेडमी भी है जो कि लखनऊ के गोमती नगर में भारतीय रिजर्व बैंक के ठीक सामने है। यहां भी कई तरह की अभिनय, नाटक, संगीत, नृत्य और कई कलाओं को प्रदर्शित करने और प्रशिक्षण देने का मौका दिया जाता है। इन संस्थानों लगातार रंगमंच का कार्य भी होता रहता है।LUCKNOW THEATRE9 अब लखनऊ में एक्टिंग की बारीकी सिखाएगी यह संस्था, वेब सीरीज-फिल्म-टेलीविजन के हर ऑडिशन की जानकारी और सेलेक्ट होने का रास्ता साफ

कोरोना से कला के इस क्षेत्र पर पड़ा है असर

कोरोना के बाद से लगे लॉकडाउन ने कला के इस क्षेत्र पर जबरदस्त प्रहार किया है। लखनऊ में फिल्मों की शूटिंग ना के बराबर हुई है। और यह दोनों बड़े इंस्टीयूट भी बंद ही पड़े। कुछ वेव सीरीज की शूटिंग जरूर बीच-बीच में हुई है। और उसमें लखनऊ के और प्रदेश के लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका जरूर मिला है। यह छोटे मौके प्रयाप्त नहीं है। अभी प्रदेश के युवाओं को और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।LUCKNOW THEATRE2 अब लखनऊ में एक्टिंग की बारीकी सिखाएगी यह संस्था, वेब सीरीज-फिल्म-टेलीविजन के हर ऑडिशन की जानकारी और सेलेक्ट होने का रास्ता साफ

क्या कर कह रहे है यहां के लोकल अभिनेता

आज हमने लखनऊ में एक्टिंग और कला का हालचाल जानने के लिए बात की अभिनेता और कास्टिंग असिस्टेंट सुजीत यादव( बंटी), और धवल से से जोकि लखनऊ के ही रहने वाले है। यह दोनों रंगमच से पिछले कई सालों से जुड़े है। बंटी और धवल ने कई फिल्मों,वेव सीरीज और कई रंगमंच के नाटकों में काम किया है। साथ ही लखनऊ में एक्टिंग का प्रशिक्षण देने वाली संस्था से भी जुड़े है।LUCKNOW THEATRE1 अब लखनऊ में एक्टिंग की बारीकी सिखाएगी यह संस्था, वेब सीरीज-फिल्म-टेलीविजन के हर ऑडिशन की जानकारी और सेलेक्ट होने का रास्ता साफ

लखनऊ में शुरू हो रही है फिल्म एक्टिंग की वर्कशॉप

ट्राई आउट वर्क शॉप लखनऊ में शुरू की जा रही है। इस वर्कशॉप को दिव्या ने शुरू कर रही है। दिव्या ने बात करने पर बताया की यह उनकी तीसरी वर्कशॉप है। इससे पहले भी हम दो वर्कशॉप कर चुके है जिसका परिणाम बहुत अच्छा आया है। यह वर्क शॉप को कोरोना की वजह से ऑनलाइन कराया जा रहा है।

दिव्या अपनी टीम के साथ लखनऊ में कल से यानी 25/06/2021 से शाम पांच बजे से छह बजे तक यह ऑनलाइन एक्टिंग की क्लास शुरू करने जा रही है। दिव्या ने कहा है कि यह वर्कशॉप आगे भी जारी रहेगी, क्योकि इसकों करने वाले बच्चों का रिस्पॉस अच्छा आ रहा है।

फिल्म,वेव सीरीज, रंगमंच और टीवी सरीयल में अंतर

डायरेक्टर दिव्या के अनुसार आज कई तरह के अभिनय को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इसमें फिल्में तो पुराने समय से बनती आ रही है फिर टीवी सीरीयल आए और इस समय वेव सीरीज का जमाना है। सफल अभिनेता को इन तीनों चीजों में जानकारी होना बेहद जरूरी है। नहीं तो वह ऑडिशन में सेलेक्ट नहीं हो पाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए How to give an audition की यह क्लासेस शुरू की गई है।LUCKNOW THEATRE10 अब लखनऊ में एक्टिंग की बारीकी सिखाएगी यह संस्था, वेब सीरीज-फिल्म-टेलीविजन के हर ऑडिशन की जानकारी और सेलेक्ट होने का रास्ता साफ

कैसे दे ऑडिशन

भारतीय फिल्मों का इतिहास काफी पुराना है। इनमें काम करने वाले अभिनेताओं ने काफी नाम और शोहरत हासिल की है। लेकिन इसके पीछे मेहनत भी काफी है। स्ट्रगल भी है। How to give an audition में आपकों यह सिखाया जाएगा की अगर किसी फिल्म का ऑडिशन है तो अभिनेता को कैमरे के सामने कैसे पेश आना है। अगर किसी वेव सीरीज का ऑडिनशन है तो किस तरह से डॉयलॉग की तैयारी करनी है। How to give an audition में आपकों प्रैक्टिकल के जरिए यह सब चीजें सिखाई जाएगी ताकि आप किसी भी ऑडिशन में फेल ना हो।LUCKNOW THEATRE11 अब लखनऊ में एक्टिंग की बारीकी सिखाएगी यह संस्था, वेब सीरीज-फिल्म-टेलीविजन के हर ऑडिशन की जानकारी और सेलेक्ट होने का रास्ता साफ

सीनियर अभिनेता सुजित बंटी ने बताई बारीकीLUCKNOW THEATRE6 अब लखनऊ में एक्टिंग की बारीकी सिखाएगी यह संस्था, वेब सीरीज-फिल्म-टेलीविजन के हर ऑडिशन की जानकारी और सेलेक्ट होने का रास्ता साफ

बीएनए पासआउट और लखनऊ के चौक में रहने वाले रंगमंच के अभिनेता सुजीत यादव बंटी से हमने बात की तो उन्होने बताया की जब वह इस फील्ड में आए थे तो उन्हे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने मेहनत करके अपना नाम लखनऊ के अभिनय क्षेत्र में बढ़ा लिया। सुजीत ने आज रंगमंच के साथ-साथ वेव सीरीज और फिल्में भी कई भूमिका निभाई है।

सुजीत यादव ने बताया कहां चूक रहे है लोकल अभिनेताLUCKNOW THEATRE3 अब लखनऊ में एक्टिंग की बारीकी सिखाएगी यह संस्था, वेब सीरीज-फिल्म-टेलीविजन के हर ऑडिशन की जानकारी और सेलेक्ट होने का रास्ता साफ

रंगमंच के इस अभिनेता ने बताया कि जब छोटे शहरों से कोई यहां बड़ा सपना लेकर आता है। तो वह आधी अधूरी जानकारी के साथ आता है। उसे ऑडिशन और एक्टिंग कैरेक्टर की समझ नहीं होती है। वह बस ऑडिशन सुनकर भागने लगता है। जबकि अभिनय में मौका हासिल करने के पीछे कई तरह की चीजें होती है। जिनकी समझ होनी बहुत जरूरी है। अगर अभिनेता इसकों समझे तो उसके लिए राह आसान हो जाए।

हर कैरेक्टर की है अपनी डिमांडLUCKNOW THEATRE5 अब लखनऊ में एक्टिंग की बारीकी सिखाएगी यह संस्था, वेब सीरीज-फिल्म-टेलीविजन के हर ऑडिशन की जानकारी और सेलेक्ट होने का रास्ता साफ

जैसे कोई कैरेक्टर की डिमांड मोटे आदमी की है तो वह रोल किसी मोटे अभिनेता को ही दिया जाएगा। या किसी की आवाज पतली है या मोटी है। इन तरह की बातों को ध्यान में रखकर अच्छा रोल हासिल किया जा सकता है। टीवी-फिल्मों और वेव सीरीज में मौका शरीर के हिसाब से ही दिया जाता है। यहां चरित्र अभिनय को मौका कम ही दिया जाता है। चरित्र अभिनय के लिए रंगमंच या कुछ आर्ट फिल्मों में ही देखने को मिलता है। यह बारीकी नए अभिनेताओं को समझनी होगी।

फिल्मों में एक्टिंग का है शौक तो अभी बात करें और ज्वाइन करें यह ऑनलाइन वर्कशॉप

अंत में हम आपसे यह कहेंगे कि अगर आप टीवी-फिल्म-रंगमंच में अभिनय करना चाहते है तो और आपकों यह सब सीखना है तो दिव्या की यह ऑनलाइन वर्कशॉप आप कर सकते है। आप इनके 7506670030 के नंबर पर संपर्क करके सकते है। विस्तार से जानकारी के लिए आप सुजीत यादव बंटी के नंबर 8317080701 पर विस्तार से जानकारी ले सकते है।LUCKNOW THEATRE12 अब लखनऊ में एक्टिंग की बारीकी सिखाएगी यह संस्था, वेब सीरीज-फिल्म-टेलीविजन के हर ऑडिशन की जानकारी और सेलेक्ट होने का रास्ता साफ

इस वर्कशॉप में आपकों कैमरे की बारीकी और ऑडिशन में कैसे कपड़े पहनकर जाना है कैसे बात करनी है और प्रेजेंटेशन क्या रखना है। यह सब बारीकी से सिखाया जाएगा।

लखनऊ से कुमार राहुल की रिपोर्ट

Related posts

लखनऊ: लापता किशोर की छत पर मिली लाश, पड़ोसियों पर हत्या आंशका

Shailendra Singh

कटरा कालिंजर : सांसद आदर्श ग्राम योजना की जमीनी हकीकत

Anuradha Singh

चीन के विदेश मंत्री ने कहा, कोरोना की जंग में करेंगे भारत की मदद

pratiyush chaubey