Breaking News यूपी

एक व्यक्ति एक पौधा लगाकर सृष्टि का करें संरक्षण

WhatsApp Image 2021 06 05 at 5.36.07 PM एक व्यक्ति एक पौधा लगाकर सृष्टि का करें संरक्षण

लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस पर गोपेश्वर गौशाला द्वारा सैकड़ों पौधों का रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करने का संदेश दिया साथ ही समाज के लोगों से पेड़ लगाने की अपील की।

गौशाला में पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति आम जन मानस में जागरूकता लाते हुए राजनीतिक चेतना जागृत करना और आम जनता को प्रेरित करना है।

इस अवसर पर शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि जल, वायु, भूमि इन तीनों से संबंधित कारक तथा मानव, पौधों, सूक्ष्म जीव, अन्य जीवित पदार्थ आदि पर्यावरण के अंतर्गत आते हैं। पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने के लिए गौशाला परिवार द्वारा शनिवार को सैकड़ों पौधरोपण किया गया।

WhatsApp Image 2021 06 05 at 5.36.05 PM एक व्यक्ति एक पौधा लगाकर सृष्टि का करें संरक्षण

इस अवसर पर उमाकांत गुप्ता ने प्रांत गोपालन गौ संवर्धन प्रमुख अवध प्रांत के द्वारा उपस्थित सभी लोगों से निवेदन किया गया एक व्यक्ति एक वृक्ष का संकल्प लेकर वृक्ष को लगाएं तथा सृष्टि की रक्षा के लिए हमें जल जंगल, जमीन, जानवर आदि का संरक्षण और रक्षा करनी होगी।

इनके बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं आज पर्यावरण इतना दूषित हो चुका है भूमि कुपोषित हो जा रही है हमने इतना जहर पृथ्वी में पॉलिथीन आदि के माध्यम से भर दिया है हमारे द्वारा हथियारों के परीक्षण के माध्यम से करोड़ों मेट्रिक टन बारूद समुद्र में डाल दिया गया। अंतरिक्ष में उपग्रह भेजकर पूरे अंतरिक्ष के वातावरण को दूषित कर ओजोन परत को नुकसान पहुंचाया गया।

WhatsApp Image 2021 06 05 at 5.36.06 PM एक व्यक्ति एक पौधा लगाकर सृष्टि का करें संरक्षण

आज सारे विश्व को यह संकल्प लेना होगा हम विकास की होड़ में यदि इसी तरह प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करते रहे तो निश्चय ही हम विनाश की ओर अग्रसर होंगे।इसलिए प्रकृति का सम्मान कर पौधरोपण पर ध्यान दें। इस अवसर पर अभिषेक गुप्ता, पंकज गुप्ता योग गुरु मुनींद्र भरत, सहित दर्जनों युवाओं ने प्रतिभाग किया साथ ही अधिकाधिक पौधरोपण और रोपित पौधों के पालन की शपथ ली।

Related posts

यह स्थान है हिंदू-मुस्लिम एकता का मिसाल

Rahul srivastava

कांग्रेस के साथ प्रदेश में साइकिल तेजी से दौड़ेगी- सीएम अखिलेश यादव

piyush shukla

छिंदवाड़ा : राशन की दुकान में आग, 15 लोगों की दर्दनाक मौत

Nitin Gupta