featured Breaking News देश

पाक फायरिंग में एक मेजर और तीन जवान शहीद, शव के साथ हुई बर्बरता

firing पाक फायरिंग में एक मेजर और तीन जवान शहीद, शव के साथ हुई बर्बरता

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने ठान लिया है कि वो अपनी नापाक हरकतें बंद नहीं करेगा। लगातार कश्मीर पर हमला करने वाले पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर अपने हदें पार कर दी।जम्मू के राजौरी सेक्टर के केरी में पाक फायरिंग में एक मेजर और तीन जवान शहीद हो गए। इतना ही नहीं जवानों के शवों के साथ बर्बरता भी की गई।पाकिस्तानी टीम बैट के कारण ऐसा हुआ।

 

firing पाक फायरिंग में एक मेजर और तीन जवान शहीद, शव के साथ हुई बर्बरता

बैट का मतलब होता है पाक की बॉर्डर एक्शन टीम यानी कि बैट ऐसी टीम है जिसमें पाक सेना और आतंकी दोनों होते हैं। इनका काम मौका मिलते ही एलओसी पर भारतीय सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला करना होता है. सीमा पर जितने भी जवानों के शव के साथ छेड़छाड़ हुई है उसके पीछे बैट का ही हाथ होता है।

बताया गया कि पाकिस्तानी सैनिक नियंत्रण रेखा के 400 मीटर अंदर तक घुस आए थे।उन्होंने भारतीय सैनिकों को निशाना बनाया। इस हमले में सेना के हमले में सेना के मेजर मोहरकार प्रफुल्ल अंबादास, लांस नायक गुरमेल सिंह, लांस नायक कुलदीप सिंह और सिपाही परगट सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी बाद में मौत हो गई। इस दौरान एक अन्‍य जवान भी घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related posts

हरियाणा के गुरुग्राम में मुस्लिम युवक की जबरन दाड़ी काटने पर ओवैसी ने दिया ये बयान

Rani Naqvi

एएनएम छात्रा के गैंगरेप प्रकरण में नई बातें आईं सामने, तफ्तीश जारी

Trinath Mishra

अयोध्‍या: NH 227 बी के नाम से जाना जाएगा 84 कोसी परिक्रमा मार्ग

Shailendra Singh