छत्तीसगढ़ featured

नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में एक लाख का ईनामी गिरफ्तार

Naxalite

एजेंसी, दंतेवाड़ा। जिले में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में फोर्स को एक और सफलता सोमवार को मिली। बारसूर पुलिस ने मुचनार जंगल से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें एक लाख रूपए का इनामी एक नक्सली है जबकि दूसरा जनमिलिशिया सदस्य है। पुलिस का आरोप है कि गिरफ्तार नक्सली करीब दो माह पहले मितानिन ट्रेनर की हत्या में शामिल था। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सोमवार को बारसूर थाना के जवानों ने मुचनार के जंगल में घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों ने हांदावाड़ा निवासी महेश पिता सुदराम अलामी जनताना सरकार का अध्यक्ष है। जबकि दूसरा नारायणपुर के मोडोनार हारम पारा का मुरा पिता लखमा लेकाम, जनमिलिशिया सदस्य है। दोनों लंबे समय से नक्सलियों के लिए काम कर रहे हैं। विज्ञप्ति के अनुसार गिरफ्तार नक्सलियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 10 मार्च 2019 को हांदावाड़ा निवासी स्वास्थ्य विभाग के मितानिन ट्रेनर का अपहरण किया और उसकी हत्या कर दी थी। इसके अलावा इलाके में होने वाले अन्य नक्सली वारदातों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे।

Related posts

मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी होगी आधुनिक सविधाओं से लैस, जानिए और क्या-क्या है खासियत?

Saurabh

दिवाली पर केंद्र सरकार का उत्तराखंड को तोहफा, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के लिए 84.59 करोड़ रूपए दिए

Samar Khan

दिल्ली टू वाराणसी बुलेट ट्रेन का सर्वे पूरा, जानिए कब से पटरियों पर दौड़ेगी हाईस्पीड़ ट्रेन

Shailendra Singh