Breaking News featured यूपी

परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों के हमले में एक की मौत, कई घायल

परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों के हमले में एक की मौत, कई घायल

हरदोई: परिक्रमा के लिए आए श्रद्धालु बड़ी घटना का शिकार हो गए। मधुमक्खियों के अचानक हमले से एक श्रद्धालु की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह घटना हरदोई के उमरारी की बताई जा रही है।

84 कोसी परिक्रमा में आए थे श्रद्धालु

ईश्वर की पूजा और अर्चना करने के कई तरीके हैं। परिक्रमा के माध्यम से अक्सर श्रद्धालु अपने आराध्य को प्रसन्न करते हैं। यह 84 कोसी परिक्रमा सीतापुर जिले के नैमिषारण्य स्थल से शुरू होती है। जिसे प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है।

परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों के हमले में एक की मौत, कई घायल

प्रशासन की व्यवस्थाओं पर उठे सवाल

इस घटना के बाद परिक्रमा स्थल की व्यवस्थाओं पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। हरदोई के तीसरे पड़ाव उमरारी में विश्राम के दौरान श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला हो गया। इसी घटना में कई श्रद्धालु घायल हो गए और एक की मौत हो गई।

प्रदेश सरकार ने पहले ही किसी तरह की अव्यवस्थाओं से बचने के निर्देश दिए थे। सभी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो, उसका पूरा इंतजाम करने की बात कही गई थी। लेकिन अब इस घटना के बाद मामला कुछ और नजर आ रहा है।

Related posts

राफेल सौदे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का लगातार हमला

Rani Naqvi

चित्रकूट में संघ की बैठक का चौथा दिन, जानिए आज के प्रमुख कार्यक्रम

Aditya Mishra

मीडिया ने तैमूर से कहा- ‘हाय बोलो’, छोटे नवाब ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

mohini kushwaha