Breaking News देश पंजाब भारत खबर विशेष राजस्थान राज्य

राजस्थान-पंजाब सीमा पर फायरिंग एक घायल, पंजाब पुलिस करेगी जांच

Do gut me marpeet राजस्थान-पंजाब सीमा पर फायरिंग एक घायल, पंजाब पुलिस करेगी जांच

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में दो गुटों के बीच फायरिंग से लोगों में दहशत का महौल है, लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि राजस्थान-पंजाब सीमा पर शेरेवाला गांव में रविवार को दो गुटों में फायरिंग हो गई और उसके बाद किसी ने जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस को देखकर एक बदमाश ने खुद को गोली मार ली।

ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस को देखकर बदमाश स्कॉर्पियो लेकर भागने लगे मगर कच्चे रास्तों पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। गाड़ी में सवार दो बदमाशों को पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दबोच लिया। इनमें से एक हमलावर ने खुद को गोली मार ली। जबकि अन्य बदमाश भाग गए।

बताया जा रहा है कि फायरिंग वाला स्थान गैंगस्टर रहे अंकित भादू का गांव है और आशंका है कि उसपर हमला करने के इरादे ही बदमाशों ने वहां पर फायरिंग की होगी। पुलिस के अनुसार वारदात में लारेंस गैंग का भी हाथ हो सकता है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

G-7 में भारत नहीं है सदस्य फिर भी आया ‘बुलावा’, नरेंद्र मोदी फ्रांस के सम्मेलन में करेंगे शिरकत

Trinath Mishra

जयशंकर के अमेरिका को करारे जवाब, रूस हो गया मुरीद, जमकर की तारीफ

Rahul

पूर्व-बसपा नेता AAP में हुये शामिल, भाजपा में भी रहे थे कुछ समय के लिये

Trinath Mishra