featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में 6 महीने तक अधिकारियों का एक दिन का वेतन सहयोग राशि के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा: मनीषा पंवार

मनीषा पवार उत्तराखंड में 6 महीने तक अधिकारियों का एक दिन का वेतन सहयोग राशि के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा: मनीषा पंवार

देहरादून। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन द्वारा आने वाले छः माहीनों तक प्रत्येक सदस्य का प्रति माह एक दिन का वेतन सहयोग राशि के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा। एसोसिएशन की अध्यक्ष मनीषा पंवार ने बताया कि कोरोना के संकट को देखते हुए प्रदेश की आईएएस एसोसिएशन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। आने वाले छः माहीने तक हर महीने, एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य के वेतन से एक दिन के वेतन की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई जाएगी।

बता दें कि इससे पहले सीएम रावत ने सीएम रावत ने राज्य में कोरोना को नियंत्रित रखने में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिये प्रदेशवासियों को धन्यवाद किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कोरोना वारियर्स पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। प्रदेशवासियों ने भी दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुशासन का परिचय देते हुए सरकार का सहयोग किया है। उसी का परिणाम है कि हम राज्य में कोरोना संक्रमण बढने की दर को काफी कम रखने में सफल रहे हैं। आमजन का इसी प्रकार साथ मिलता रहा तो कोरोना के खिलाफ लम्बी लङाई में अवश्य जीतेंगे।

https://www.bharatkhabar.com/cm-rawat-thanked-the-people-of-the-state-for-giving-significant-support-in-controlling-the-corona-in-the-state/

उन्होंने कहा था कि मुझे विश्वास है कि बहुत जल्द हम कोरोना मुक्त राज्य में शामिल हो जाएंगे, आप लोगों का सहयोग मिलता रहे । 3 मई तक माननीय प्रधानमंत्री ने लाकडाउन की घोषणा की है उसमें हम इसी तरह से पूरे संयम के साथ आगे भी सहयोग देते रहेंगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अंतर्गत आमजन को हर सम्भव सहायता पहुंचाने की कोशिश की गई है। जीवन के लिए आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की कोई कमी नहीं आने दी गई है।

uttrakhand 4 उत्तराखंड में 6 महीने तक अधिकारियों का एक दिन का वेतन सहयोग राशि के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा: मनीषा पंवार

Related posts

कांग्रेस विधायकों की मांग,चुनाव से पहले सीएम उम्मीदवार घोषित करे हाई कमान

Vijay Shrer

Breaking News

पुलिस ने जिला प्रशासन को सौंपी राम रहीम के परिजनों की लिस्ट

Pradeep sharma