featured देश बिज़नेस

एक फिर लोगों को आई नोटबंदी की याद

atm 1 एक फिर लोगों को आई नोटबंदी की याद

इलाहाबाद। एक बार फिर देश में नोटबंदी जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं बैंकों में कैश न होने की वजह से लोगों को एक बार फिर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को इस वक्त नोटबंदी का टाइम याद आया आ रहा है। कि किस तरह उन्होंने लंबी-लंबी लाइनों में लग कर कैश निकाला था। बैंकों में कैश की कमी होने के कारण लोगों को शहरों में फिर भी कैश मिल रहा है लेकिन गांव को लोगों को परेशानी ज्यादा हो रही है। हालांकि एटीएम में यदाकदा ही पैसा निकल रहा है। आरबीआई ने इलाहाबाद के कुछ बैंकों को नकदी भेजी है मगर यह पर्याप्त नहीं है। अगर आरबीआई ने पर्याप्त नकदी की सप्लाई नहीं की तो समस्या विकराल रूप धारण कर सकती है। वर्तमान हालात ऐसे हैं कि लोगों को एक बार फिर पिछले साल हुई नोटबंदी की याद आने लगी है।

atm एक फिर लोगों को आई नोटबंदी की याद

बता दें कि पिछले एक महीने से बैंकों में धीरे-धीरे नकदी संकट बढ़ रहा है। इसके कारण शहर के 70 फीसद से अधिक एटीएम अक्सर खाली रहते हैं। जब से अप्रैल का महीना शुरू हुआ है तब से समस्या बढ़ गई है। ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में कई शाखाओं में बैंक अधिकारी लोगों को उनकी मांग के अनुसार नकदी नहीं दे रहे हैं। बैंक अधिकारियों का कहना है कि चेस्ट से जिस अनुपात से नकदी मिल रही है। उसके हिसाब से नकदी दी जा रही है। अगर चेस्ट में पर्याप्त नकदी हो जाएगी तो सभी ग्राहकों को उनके मांग के मुताबिक पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। बैंकों में तो कुछ हद तक नकदी मिल जा रही है लेकिन एटीएम खाली चल रहे हैं। शहर में 250 से अधिक एटीएम हैं।

लेकिन उसमें 70 फीसद से अधिक खाली हैं या उनमें नियमित नकदी नहीं मिल रही है। लोगों को एटीएम में पर्याप्त नकदी मिले, इसके लिए बैंक के उच्च अधिकारियों ने निर्देश जारी किया है। उच्च अधिकारियों का निर्देश मिले पर बैंक अधिकारी एटीएम में पैसे डालने के लिए परेशान हैं। बैंक अधिकारियों ने बताया कि आरबीआइ ने बुधवार को इलाहाबाद के कुछ बैंकों के लिए नकदी भेजी है। इस नकदी से कुछ दिन तो काम चलेगा। लेकिन जल्द दूसरी खेप नहीं आइ तो समस्या बढ़ सकती है।

साथ ही बैंकों में नकदी संकट बढ़ने के बाद से एटीएम के बाहर अब लंबी कतार दिखाई देनी लगी है। दोपहर में तेज धूप होने के कारण लोग सुबह-शाम एटीएम से पैसे निकाल रहे हैं। सिविल लाइंस, कटरा, चौक अल्लापुर, तेलियरगंज, चौक, बैरहना, सुलेमसरायं में सुबह-शाम एटीएम के बाहर कतार दिखाई दे रही है। बैंकों में नकदी का संकट नहीं है। सभी बैंकों के पास फिलहाल पर्याप्त नकदी है। जिन बैंकों के पास नकदी कम हो गई है। उन्होंने आरबीआइ से नकदी की मांग की है। जल्द ही आरबीआइ बैंकों को पैसा उपलब्ध करा देगी।

वहीं जिले में नकदी संकट को दूर करने के लिए आरबीआइ के अधिकारियों से बात हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि एटीएम में कैश की कमी नहीं होगी। इसको लेकर अफसरों के साथ बैठकर आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।

Related posts

इस फीमेल एक्टर ने ‘जैकी भगनानी’ सहित 9 लोगों पर लगाया रेप और छेड़छाड़ का आरोप!

Shailendra Singh

29 तारीख को जनता के सामने एक साथ रुबरु हो सकते हैं राहुल-अखिलेश!

shipra saxena

फाल्गुन महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन होली के त्योहार की होती है शुरूआत, ब्रज से है खास संबंध

Rani Naqvi