मनोरंजन featured

हिंदी फिल्मों को लेकर प्रियंका चोपड़ा का शर्मनाक बयान, लोगों ने कहा ‘चार पैसे क्या आने लगे…’

02 47 हिंदी फिल्मों को लेकर प्रियंका चोपड़ा का शर्मनाक बयान, लोगों ने कहा 'चार पैसे क्या आने लगे...'

नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड वेब सिरीज ‘क्वांटिको’ को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। बता दें कि हाल ही में प्रियंका को क्वांटिको में डायलॉग को लेकर काफी ट्रोल होना पड़ा था और अब प्रियंका अपने एक निजी बयान के चलते ट्रोल हो रही हैं।

 

 

02 47 हिंदी फिल्मों को लेकर प्रियंका चोपड़ा का शर्मनाक बयान, लोगों ने कहा 'चार पैसे क्या आने लगे...'

 

 

प्रियंका दो साल बाद बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ से वापसी करने जा रही हैं । प्रियंका का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसके चलते वो विवादों में घिर गई हैं । बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने  हॉलीवुड वेब सिरीज ‘क्वांटिको’ की शूटिंग खत्म कर ली है और अब वो भारत आने के लिए तैयार है लेकिन उससे पहले प्रियंका ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसकी वजह से वो काफी ट्रोल हो रही हैं।

 

क्वांटिको विवाद पर प्रियंका ने कहा माफ कर दो, भारतीय होने पर गर्व

 

Indian Films is all about hips and boobs।

वीडियो में प्रियंका 68वें एमी अवार्ड्स के दौरान जर्नलिस्ट से बात कर रही हैं । यहां वो हिंदी फिल्मों का मजाक उड़ाती हैं । प्रियंका कहती हैं कि Indian Films is all about hips and boobs।

 

ऐसा कहने के बाद प्रियंका जर्नलिस्ट को बॉलीवुड फिल्मों का डांस करके दिखाने लगती हैं । प्रियंका अब इस वीडियो को लेकर ट्रोल हो रही हैं। ट्रोलर्स इसे प्रियंका की शर्मनाक हरकत बता रहे हैं ।

 

कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि शायद प्रियंका भूल चुकी हैं कि वो बॉलीवुड से ही फेमस हुई हैं । बता दें कि इससे पहले प्रियंका अपने हॉलीवुड सीरियल ‘क्वांटिको’ में भारतीयों को आतंकवादी दिखाने पर भी ट्रोल हुई थीं ।

 

ये भी पढ़े रोहिंग्या कैंप की तस्वीर शेयर करने पर ट्रोल हुई प्रियंका चोपड़ा

 

इस पर प्रियंका को सोशल मीडिया पर काफी लताड़ लगी थी। बाद में प्रियंका ने इस पर माफी मांग ली थी। प्रियंका ने कहा- मैं दुखी और शर्मिंदा हूं कि क्वांटिको के एपिसोड की वजह से भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंची। मैं माफी मांगती हूं। मुझे इंडियन होने पर गर्व है।

Related posts

अक्षय कुमार ने वासु भगनानी की फिल्म के लिये मांगे 100 करोड़

Trinath Mishra

किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर 16 दिसंबर को सुनवाई

Shagun Kochhar

कुछ साल पहले तक आज़मगढ़ के नाम से कांपते थे लोग- सीएम योगी

sushil kumar