यूपी

मतदाता दिवस पर बनाई गई मानव श्रृंखला

voters day मतदाता दिवस पर बनाई गई मानव श्रृंखला

अम्बेडकर नगर। मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर जिला अधिकारी के नेतृत्त्व में पूरे जनपद में लगभग 120 किमी की लंबी मानव श्रीखंला के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक करने का प्रयास किया गया। जिला अधिकरी मतदाता जागरूकता अभियान का कारवा बढ़ाने के लिए जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चो को भी शामिल किया गया था। एक दूसरे का हाथ थामे चाहे छात्र हो या नौजवान या कोई भी व्यक्ति मानव श्रीखंला में लम्बी लंबी कतारो में खड़ा था और जबरदस्त मानव श्रीखंला बनी हुयी थी।

voters day मतदाता दिवस पर बनाई गई मानव श्रृंखला

जिसका नेतृत्त्व स्वयं जिलाधिकारी कर रहे थे, जिला अधिकारी एव पुलिस अधीक्षक मतदाता दिवस के रथ पर सवार होकर पूरी कमान संभाले हुए थे। अपने अपने मतों का प्रयोग जरूर करे चाहे बूढा होया नौजवान सबको है अपने मत का अधिकार वोट जरूर डालें। बता दें कि य़ूपी में 11 फरवरी को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है।

कार्तिकेय दिवेदी, संवाददाता

 

Related posts

क्या समय के साथ बेअसर होने लगा है योगी का हुकूम!

kumari ashu

2019 लोकसभा चुनाव के पहले टूट सकता हैं गठबंधन-साध्वी निरंजन ज्योति

mahesh yadav

यूपी में सियासी हलचल तेज, दिल्ली के लिए रवाना हुए सीएम योगी आदित्यनाथ

Shailendra Singh