मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आखिर कौन नहीं जानता। मुंबई का यह लड़का क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है। जिस तक पहुंचना किसी भी खिलाड़ी के लिए अभी तक असंभव नजर आ रहा है। आज यानी 16 मार्च है। आज ही के दिन 10 साल पहले 2012 में सचिन तेंदुलकर ने शतकों का शतक बनाकर इतिहास रच दिया था। बता दे एशिया कप 2012 में सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान अपना 49वें वनडे मैच में शतक पूरा किया था। और इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका नाम शतक हो गया।
100 वें शतक के लिए किया 1 साल का इंतजार
सचिन तेंदुलकर ने अपना 99 वां शतक 1 साल पहले 2011 में विश्व कप के दौरान पूरा किया था। डेब्यू के 22 वर्ष बाद सचिन ने पहला विश्व कप 2011 में जीत पाए। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 99 शतक पूरा किया। सचिन तेंदुलकर का नर्वस का शिकार होने लगे और हर जगह बात की चर्चा तेजी से होने लगी कि आखिर सचिन अपना शतकों का शतक कब पूरा करेंगे और फैंस के बीच यह इंतजार बढ़ता ही चला गया।
विराट के साथ खेली 148 रन की पारी
अगले साल 2012 में एशिया कप के दौरान सचिन तेंदुलकर ने तमाम आशंकाओं को विराम लगाते हुए 16 मार्च 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना शतकों का शतक पूरा किया। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग की लेकिन महज 11 रन बनाकर गंभीर आउट हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए सचिन तेंदुलकर का साथ निभाने मैदान में विराट कोहली उतरे। दोनों ने मिलकर टीम के लिए एक बड़ी साझेदारी बनाई और 148 रन की पारी खेली।
सुरेश रैना की मौजूदगी में जड़ा शतकों का शतक
विराट कोहली 66 रन बनाकर आउट हो गए। और इसके बाद मैदान में सुरेश रैना उतरे। सुरेश रैना और सचिन तेंदुलकर ने मैच को आगे बढ़ाया और सुरेश रैना की मौजूदगी में ही सचिन तेंदुलकर ने इतिहास रचते में शतकों का शतक पूरा किया। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने अपना बल्ला और हेलमेट उतार कर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। इस पारी में सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंदों पर 114 रन बनाए थे इस दौरान उन्होंने 14 चौके और एक छक्का जड़ा।
मैच में भारत की हुई हार
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले जा रहे मैच में निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर भारतीय क्रिकेट टीम ने 289 रन बनाए। हालांकि इस मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी मैच में सचिन तेंदुलकर का शतकों का शतक बेकार रहा।
क्या विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड?
सचिन तेंदुलकर के बाद शतकों के शतक मामले में दूसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग है। जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक बनाए। वही विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक 70 शतक बना चुके हैं।