यूपी

अहिंसा के रास्ते पर कैदी, रिहाई के लिए की भूख हड़ताल

Jail अहिंसा के रास्ते पर कैदी, रिहाई के लिए की भूख हड़ताल

आगरा। आगरा केंद्रीय कारागार के 2,000 से ज्यादा कैदियों की भूख हड़ताल शुक्रवार को लगातार छठे दिन भी जारी है। वे 14 साल की सजा पूरी कर चुके कैदियों की तत्काल रिहाई की मांग कर रहे हैं। भूख हड़ताल पर बैठे करीब छह कैदी बीमार पड़ गए, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया।

Jail

वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को कैदियों से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की मांग उठाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस.एच.एम. रिजवी ने कहा कि उनकी मांग सरकार को बता दी गई है और इस पर जल्द फैसला लिए जाने की संभावना है। इस बीच, कुछ कैदियों ने हड़ताल खत्म करने के लिए उन पर दबाव बनाए जाने की बात कही है। लेकिन उन्होंने कहा कि वे अपनी मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल खत्म नहीं करेंगे।

Related posts

हसीन जहां ने लगाया मोहम्मद शमी पर एक और आरोप, फेसबुक पर निकाली भड़ास

mohini kushwaha

यूपी बजट सत्र के दौरान विधानसभा में तैनात होंगे ATS कमांडो

Shailendra Singh

मौलाना फरंगी महली ने जारी की एडवाइजरी, रमजान में भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का हो पालन

Aditya Mishra