featured धर्म यूपी

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर घाट जाने वाले श्रद्धालुओं की बस में लगा आग, तीन लोगों की गंगा में डूब कर मौत

GANGA SNAN कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर घाट जाने वाले श्रद्धालुओं की बस में लगा आग, तीन लोगों की गंगा में डूब कर मौत

हरदोई। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर घाटों में उमड़ा आस्था का सैलाब, भरणी नक्षत्र में लाखों श्रद्धालु लगा रहे। आस्था की डुबकी, लाखों श्रद्धालु कर रहे गंगा घाटों पर स्नान,हरपालपुर के चियासर घाट, बिलग्राम के छिबरामऊ व मल्लावां के बेरिया घाट पर लगी भीड़, गंगा स्नान को लेकर पुलिस चौकस अस्थाई पुलिस चौकियों के साथ लेखपालों व गोताखोरों की लगी है ड्यूटी।

बता दें कि हरदोई में गंगा स्न्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते बस पूरी तरह से जल गई। बस में आग लगने के बाद श्रद्धालुओं ने बस से कुद कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि बस में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। खुशी की बात तो ये है कि एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया। इस आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। वहीं बस में फंसी सवारियों को शीशा तोड़ कर बाहर निकाला गया। लेकिन सवारियों का जो सामान बस था वो सब जलकर खाक हो गया। बता दें कि घटना लोनार थाना क्षेत्र के सवायजपुर के खमरिया गांव के पास की है।

वहीं सिद्धार्थनगर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बानगंगा नदी में स्नान करने गए तीन युवक नदी में डूब गए।  ग्रामीणों की मदद से एक को बचाया गया लेकिन दो की डूब कर मौत हो गई। लेकिन बाद में बचाए गए युवक को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने  मृतक बताया। बता दें कि घटना शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बानगंगा बैराज की है।

rp shanu bharti कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर घाट जाने वाले श्रद्धालुओं की बस में लगा आग, तीन लोगों की गंगा में डूब कर मौत शानू भारती

Related posts

 तुर्की की कमान एर्दोआन के हाथ में, दूसरी बार संभालेंगे कमान

rituraj

राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 14 जून को विपक्ष की बैठक

Breaking News

यूपी को विकास और खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ाएंगे: सीएम आदित्यनाथ

Rahul srivastava