featured देश

NRC और NPR पर औवेसी ने कसा शाह पर तंज, कहा लोगों को गुमराह कर रहे अमित जी

owaisi NRC और NPR पर औवेसी ने कसा शाह पर तंज, कहा लोगों को गुमराह कर रहे अमित जी

नई दिल्ली। सीएए और एनआरसी पर बीजेपी का विरोध कर रहे औवेसी ने अमित शाह को एनआरपी पर आड़े हाथों लिया और उन पर निशाना साधते हुए एनपीआर का विरोध भी किया ओवैसी ने कहा कि अमित शाह ने संसद में कहा था कि एनआरसी पूरे देश पर लागू होगा लेकिन अब वो लोगों को गुमराह कर रहे हैं। एनपीआर  एनआरसी की ओर पहला कदम है। उन्होंने कहा कि एक बात और हम सच का साथ देते रहेंगे जब तक सूरज पूरब से उगता रहेगा हम सच बोलते रहेंगे।

बता दें कि औवेसी का कहना है कि एनपीआर कुछ अलग नहीं है ये एनआरसी का ही दूसरा रूप है। वहीं औवेसी की बात पर अमित शाह ने अपने एक इंटरव्यू में औवेसी की बात पर तंज कसते हुए कहा कि अगर हम कहेंगे कि सूरज पूरब से उगता है तो औवेसी जी कहेंगे कि नहीं सूरज पश्चिम से उगता है। ये उनका मुद्दा होता है और मुझे इससे कोई हैरानी नहीं है। लेकिन इसके बाद भी मैं उनको यकीन दिलाता हूं कि इसका एनआरसी से कोई लेना देना नहीं है ये एनपीआर से बहुत ही अलग है। 

वहीं इससे पहले औवेसी ने कहा था कि एनपीआर भारतीय लोगों की राष्ट्रीय पंजी का पहला कदम है। जो एनआरसी का ही दूसरा रूप है। इन दोनों में फर्क समझना बहुत जरूरी है। ओवैसी ने कहा, ‘NPR भारत में रहने वाले सभी ‘सामान्य निवासियों’ का इकट्ठा किया आंकड़ा है. वर्ष 2003 के नागरिकता नियमों के मुताबिक, नागरिकों को गैर-नागरिकों से अलग करने के बाद भारतीय नागरिकों की राष्ट्रीय पंजी पेश की जानी है।

यह छंटनी कैसे की जाती है? इस अमित शाह का कहना है कि मैं आज ये साफ करना चाहता हूं कि इन दोंनो का एक दूसरे से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है और एनआरसी को लेकर पूरे देश में अभी चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है। इस पर अभी तक कोई राय नहीं बनाई गई है। पीएम मोदी सही थे, इसे लेकर अब तक न तो मंत्रिमंडल में कोई चर्चा हुई है और न हीं संसद में।

Related posts

जेईई एडवांस परीक्षा में जयपुर के अमन बंसल ने किया टॉप

bharatkhabar

Delhi Corona News: दिल्ली में मिले 344 नए कोरोना केस, 4 लोगों की हुई मौत

Rahul

कोरोना नियमों में लापरवाही से रोडवेज संविदाकर्मी नाराज, ठप किया बसों का संचालन

Shailendra Singh