Breaking News featured देश

गणतंत्र दिवस पर थी दिल्ली को दहलाने की साजिश, पुलिस ने किया एक संदिग्ध को गिरफ्तार

9e2da3b69f12c2eed78f14bf191f9223 XL गणतंत्र दिवस पर थी दिल्ली को दहलाने की साजिश, पुलिस ने किया एक संदिग्ध को गिरफ्तार

 नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बम धमाकों की घटना की आशंका के चलते हाई अलर्ट कर दिया गया है। वहीं इसी कड़ी में पुलिस ने मथुरा में निजामुद्दीन-भोपाल ट्रेन से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इस शख्स ने कबूला है कि वो और उसके दोस्त 26 जनवरी के दौरान दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले को अंजान देने वाला था। पुछताछ के बाद दिल्ली पुलिस गिरफ्तार शख्स के साथियों की तलाश में कई जगह छापेमारी की है। यूपी एटीएस ने इस मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और आईबी को दी है और पुलिस हिरासत में आतंकी के दोनों दोस्तों को खोजने के अभियान में जुट गई है।
9e2da3b69f12c2eed78f14bf191f9223 XL गणतंत्र दिवस पर थी दिल्ली को दहलाने की साजिश, पुलिस ने किया एक संदिग्ध को गिरफ्तार

दिल्ली में आतंकी हमले के ख़तरे की वजह से पुलिस अलर्ट पर है। इसी संदर्भ में पुलिस ने रविवार एक शख्स को निजामुद्दीन भोपाल ट्रेन से हिरासत में ले लिया है, इस शख्स की हरकतें ट्रेन में मौजूद टीटी को संदिग्ध लगी और फिर उन्होंने जीआरपी को इसके बारे में सूचना दी। जीआरपी ने मामले की छानबीन की और उत्तर प्रदेश की आतंकवादी विरोधी सेल को इसकी जानकारी दी। पूछताछ करने पर पहले तो ये शख्स पागल जैसी हरकतें करने लगा, इसके बाद जीआरपी ने इसकी जानकारी यूपी एटीएस को दी। जांच में पता चला है कि उस शख्स का नाम बिलाल अहमद वागय है जो कि कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है।

उसने बताया कि वह और उसके दो कश्मीरी साथी 26 जनवरी के कार्यक्रम और अक्षरधाम मंदिर पर हमला करने की तैयारी कर रहे थे। उसके दो साथी जामा मस्जिद के पास दो होटलों में ठहरे हुए हैं, बिलाल ने बताया कि इन होटलों में दिल्ली से निकलने के पहले वह भी ठहरा था। यूपी एटीएस ने तुरंत इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दी। इसके बाद स्पेशल सेल और यूपी एटीएस ने मिलकर जामा मस्जिद इलाके के दो होटलों जमजम रेस्टोरेंट और अल राशिद होटल में छापेमारी की।

Related posts

एक बार फिर दर्शकों को राज़ी करने लिए राज़ी हुई आलिया भट्ट

Rani Naqvi

मेक्सिको: मॉन्टेरी शहर में हुआ दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल गिरने से 7 की मौत

rituraj

सपा की साइकिल 22 में 22 कदम भी नहीं चलेगी – स्वतंत्रदेव सिंह

Shailendra Singh