featured यूपी

अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर सीएम योगी का संदेश, नशा है नाश का मूल

अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर सीएम योगी का संदेश, नशा है नाश का मूल

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर अपनी बात रखी। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि नशा नाश का मूल है, यह स्वास्थ्य और सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षय पहुंचाता है।

26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस

पूरे विश्व में नशे के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस 26 जून को मनाया जाता है। इस दिन अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति और इससे दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। विशेषकर युवाओं में नशे से जुड़ी लत देखी जा रही है, इसी से निपटने के लिए ऐसे दिवस काफी महत्वपूर्ण हो जाते हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा कि आइए आज अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर हम सभी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति समाज को जागरूक करें। उत्तर प्रदेश को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए भी संकल्पित होने की जरूरत है।

अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर सीएम योगी का संदेश, नशा है नाश का मूल

शराब, सिगरेट, ड्रग से मुक्त हो देश

छोटी उम्र में ही आज की युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ जा रही है। शराब, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए युवा आए दिन देखे जाते हैं। विशेषकर बड़े शहरों में इसका चलन ज्यादा देखने को मिलता है। ऐसी नशीली वस्तुओं का इस्तेमाल ना हो, इसके लिए ड्रग कंट्रोल विभाग भी समय-समय पर एक्शन लेता रहता है। बड़े स्तर पर 7 दिसंबर 1987 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में नशे से निपटने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके बाद हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया जाता है।

Related posts

मायावती पर लगे सभी आरोपों को साबित कर देंगे नसीमुद्दीन!

kumari ashu

राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाज़ी

Rani Naqvi

पानी की कमी के चलते ग्रामीणों को मीलों पैदल चलकर लाना होता है यहां पानी

piyush shukla