Breaking News featured देश धर्म भारत खबर विशेष

धनतेरस पर इन पांच चीजों को घर में लाना होगा शुभ, जानें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त

7bf18af1 76df 4854 9a34 96cd926f96f3 धनतेरस पर इन पांच चीजों को घर में लाना होगा शुभ, जानें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त

धनतेरस स्पेशल। दिपावली के त्यौहार को लोगों द्वारा बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है। दिपावली से पहले लोग अपने घरों क साफ सफाई करते हैं और माता लक्ष्मी और कुबेर देव को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना करते हैं। दिपावली से पहले धनतेरस का हमारे दैनिक जीवन में बहुत अधिक महत्व होता है। क्योंकि इस दिन कुबेर देवता के साथ देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इस दिन किसी भी वस्तु को खरीदना शुभ माना जाता है। कुबेर देवता लोगों को धन और समृद्धि प्रदान करने वाले हैं। धनतेरस हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता ळै। इसे धन्वंतरि जयंती के नाम से भी जाना जाता है। इस पर्व के बारे में मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान धनतेरस के दिन ही भगवान धन्वंतरि अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे। ऐसा कहा जाता है कि भगवान धन्वंतरि ​की पूजा से अरोग्यता की प्राप्ति होती है। इस दिन वस्तुओं की खरीदारी को शुभ माना जाता हैं

धनतेरस पर पूजा का शुभ मुहूर्त-

बता दें कि इस साल धनतेरस का पर्व 13 नवंबर 2020 को मनाया जा रहा है. धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर 5 बजकर 59 मिनट तक रहेगा। इस समय पूजा करना बेहद ही फलदायी होता है। इसी वक्त अगर कोई दीपदान करता है तो भी शुभ होगा। जानकारी के लिए बता दें कि 13 नवंबर को धनतेरस पर खरीदारी के लिए पहला मुहूर्त सुबह 7 बजे से 10 बजे तक है। जबकि दूसरा मूहूर्त दोपहर 1 बजे से 2 बजकर 30 मिनअ तक रहेगा। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए धनतेरस के दिन अपने घर इन 5 चीजों में से कोई एक चीज जरूर खरीदकर लाएं. इससे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी. ये 5 चीजे नीचे दी जा रही हैं जिसे धनतेरस के दिन खरीदकर घर लाना बेहद शुभ माना जाता है.  

गोमती चक्र

धनतेरस के दिन पांच गोमती चक्र खरीदें. उसके बाद उसे मां लक्ष्मी को अर्पित करें. अगले दिन पूजा करने के बाद तिजोरी या गल्ले {पैसों का स्थान} में रख दें. कभी धन दौलत की कमी नहीं होगी.

लक्ष्मीगणेश की मूर्तियां

 दिवाली के दिन भगवान गणेश और लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसके लिए धनतेरस के दिन लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति खरीद लेनी चाहिए. मूर्ति खरीदते समय यह ध्यान रखना बहुत जरुरी है कि, भगवान गणेश की सूंढ़ बाईं तरफ होनी चाहिए और लक्ष्मी जी कमल के पुष्प पर बैठी हुई हों और उनके हाथों से धन गिर रहा हो.

धनिया

मान्यता है कि धनतेरस के दिन धनिया खरीदकर लाना बेहद शुभकारी और लाभकारी माना जाता है. धनिया धन को बढ़ाता है. धनतेरस के दिन धनिया को लाकर मां लक्ष्मी को अर्पित कर पूजा करें. उसके बाद कुछ दानों को गमले में बो दें. अगर यह धनिया के पौधे निकलते है तो साल भर घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है.

झाड़ू

 झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू लाने पर घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है. कहते हैं कि धनतेरस के दिन झाड़ू को लाना मां लक्ष्मी को घर लाने के समान है. धनतेरस पर खरीदे गए झाड़ू का प्रयोग दिवाली की पूजा के बाद अगले दिन से करें. पुरानी झाड़ू को दिवाली के अगले दिन घर से बाहर कर दें.

मिट्टी के दीपक

दिवाली रोशनी का त्योहार है और दीपक रोशनी का प्रतीक. दीपक के बिना दिवाली अधूरी मानी जाती है. ऐसे में धनतेरस के दिन ढेर सारे छोटे-छोटे दीपक खरीद कर घर पर लाएं. इसे जलाकर मां लक्ष्मी की पूजा करें.

Related posts

आप के 16 हजार की थाली पर बवाल कायम, भाजपा ने कहा केजरीवाल दें जबाब

Rahul srivastava

टोल प्लाजा पर फास्टट्रैक प्रक्रिया से ही होगा लेनदेन, 1 जनवरी से फास्टट्रैक होगा अनिवार्य

Aman Sharma

पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के आध्यात्मिक गुरु रहे तात्रिक चंद्रास्वामी का निधन

Srishti vishwakarma