featured यूपी राज्य

मैनपुरीः ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, कहा हमसे बड़ा गुंडा कौन !

मैनपुरीः ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, कहा हमसे बड़ा गुंडा कौन !

मैनपुरी के छोटे क्रिस्चियन मैदान में रविवार को उत्तर-प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहुंचे थे।जहां वो अति दलित अति पिछड़ा रैली को सम्बोधित करने के लिए पहुंचे थे।मंत्री राजभर ने अपने संबोधन के दौरान हर बार की तरह इस बार भी एक ऐसा बयान देकर सभी को चौंका दिया।जैसा वो हर बार करते रहते हैं।

 

मैनपुरीः ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, कहा हमसे बड़ा गुंडा कौन !
मैनपुरीः ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, कहा हमसे बड़ा गुंडा कौन !

इसे भी पढ़ेंःरागिनी हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिले कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर

राजभर का बयान

मंत्री ने मंच से जनता को सम्बोधित करते हुए कहा है, “हमसे बड़ा गुंडा देश में कौन है और इस धरती पर बताओ, अभी आपको पता नहीं पता कर लेना नाम सुना होगा बृजेश सिंह का, नाम सुना होगा मुख्तार अंसारी का, नाम सुना होगा अभय सिंह का, नाम सुना होगा अतीक अहमद का ऐसे लोग ओमप्रकाश राजभर के सामने आकर सैलूट मारते हैं”। क्योंकि सबसे बड़े गुंडा तो हम हैं।इसलिए सपा बसपा भाजपा कांग्रेस प्रदेश में जितनी भी पार्टियां तोप हैं हमारे सामने सब नत-मस्तक हैं।

इसे भी पढ़ेंःकांग्रेस नेता कमलनाथ : बसपा-कांग्रेस का अलग होना BJP को दे सकता है आसान जीत

 

देश के तीन बटे चार भाग पर देश की भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। ओमप्रकाश राजभर उसी पार्टी में रहकर पार्टी से गठबंधन किया हूं। हिस्सेदारी को लेकर और हिस्सेदारी के सवाल पर लड़ाई लड़ता हूं। प्रदेश में टीम भाजपा की हार गई इसी 29 तारीख को ओमप्रकाश राजभर को पस्त करने के लिए तेरी लड़ाई ना लड़ पाऊं तो देश के प्रधानमंत्री को हमारे सामने गाजीपुर में खड़ा किया जा रहा है कि आओ ओमप्रकाश का मुकाबला करो। हम लोग फेल हो गए 29 तारीख को रहेंगे हम मैनपुरी में लेकिन गाजीपुर में देखता हूं किस गरीब की औकात है जो ओमप्रकाश राजभर के साथ है उसे ले जाकर मोदी की मीटिंग में पहुंचा देगा। अगर कोई आंख दिखाएगा आंख निकलवा लूंगा यह कुब्बत ओमप्रकाश के पास है नहीं तो कायदे से हमारी बात मान लो।

इसे भी पढ़ेंःमंत्री राजभर ने मोदी सरकार को किया आगाह कहा- महंगाई के कारण जा चुकी हैं कई सरकारें

राजभर ने पत्रकार बार्ता में कहा कि आजादी के बाद से पहली बार कोई मंत्री सरकार में रहकर लड़ रहा है।अब आप इसको चाहें विरोध समझे या तनाव सरकार को दूध देने वाली गाय बताया 150 विधान सभा सीटों पर चुनाव में भाजपा को लोगों ने हमारे कहने पर वोट दिया है। उन लोगों ने हमें लड़ने के लिए भेजा है तो क्या हम भाग जाएं।

मंत्री ने साफ़ शब्दों में कहा कि बीजेपी ने हमें कोई ओहदा नहीं दिया है हमने अपनी कुब्बत और ताकत से ये ओहदा पाया है। अगर उन्होंने हमारे 4 एमएलए को जितवाया है तो हमने उनको 125 एमएलए जितवाए हैं। ये कोई खिलवाड़ नहीं है पूछिये उनसे हमको कोई सीट नहीं चाहिए हमको 27 प्रतिशत में आरक्षण चाहिए वहीं उन्होंने कहा कि हम सामजिक और राजनैतिक गुण्डे है अपराधी वाले गुण्डे नहीं हैं।

इसे भी पढ़ेंःसीएम योगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक, 16 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

राजभर ने कहा कि नोटा भी रहा हार का एक बडा कारण वहीं सीएम योगी पर साथा निशाना कहा हमुमान जी को दलित बोलने से भी मिली हार,उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र मे पीएम के कार्यक्रम मे जाने से किया इंकार किया। उन्होंने कहा कि मेरी अंदेखी पूरे उत्तर प्रदेश मे भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सभी 80 लोकसभा सीट पर उनकी पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी है।

साकिब अनवर

Related posts

नए साल पर WhatsApp फीचर्स होंगे लाॅन्च, जानिए यूजर्स को क्या मिलेगी सुविधा

Aman Sharma

अमेरिकी संसद में पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने का बिल पेश

Rahul srivastava

डिम्पल सिंह ने दिखाई ताकत

piyush shukla