September 15, 2024 7:58 pm
featured देश हेल्थ

Omicron in India: देश में 3 हजार के पार हुई ओमिक्रोन संक्रमित की संख्या, जानिए राज्यों का क्या है हाल

ओमिक्रोन Omicron in India: देश में 3 हजार के पार हुई ओमिक्रोन संक्रमित की संख्या, जानिए राज्यों का क्या है हाल

Omicron in India || देश में बेकाबू होती कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार के साथ कोरोना संक्रमित हो कि मामलों में भी काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक गुरुवार को कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन संक्रमितओं की संख्या 3,007 हो गई है। 

महाराष्ट्र में सबसे अधिक ओमिक्रोन संक्रमित

देश में ओमिक्रोन संक्रमित राज्यों की लिस्ट में सबसे आगे महाराष्ट्र हैं। यहां अब तक कुल 876 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 381 लोग संक्रमण मुक्त हो चुकी है। वही के बाद दूसरे स्थान पर दिल्ली है। जहां अब तक कुल 466 मामले सामने आ चुके हैं।  जिनमें से 57 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। 

Coronavirus India Update: कोरोना के 1 लाख से अधिक मामले आए सामने, सक्रिय मामलों की संख्या पहुंची 4 लाख के करीब

अन्य राज्यों की क्या है स्थिति

ताजा आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रोन के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में है। महाराष्ट्र में 876, दिल्ली में 466, कर्नाटक में 333, राजस्थान में 291, केरल में 284, गुजरात में 204, तमिलनाडु में 121, हरियाणा में 114, तेलंगाना में 107, ओडिशा में 60, उत्तर प्रदेश में 31, आंध्रप्रदेश में 28,पश्चिम बंगाल में 27,गोवा में 19, असम में 9, मध्य प्रदेश में 9, उत्तराखंड में 8, मेघालय में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू कश्मीर में 3, अंडमान निकोबार में 2, पांडुचेरी में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1,पंजाब में 1, मामले दर्ज किए गए है। हालांकि 1,199 लोगों संक्रमण मुक्त भी हो चुके है। आपको बता दें देश में ओमिक्रोन वेरिएंट ने अभी तक 27 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में दस्तक दे दी है। 

भारत में कोरोना 

 भारत में एक बार कोरोना कि रफ्तार बेकाबू होती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 1,17,100 नए मामले सामने आए है। जबकि इस दौरान देशभर में 30,836 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,43,71,845 हो गई है। वही इस दौरान 302 लोगों की मौत हो गई है।

Related posts

BJP ने शुरू की चुनाव की तैयारियां, जेपी नड्डा ने बुलाई बैठक

pratiyush chaubey

जानिए रोशनी के त्योहार दीपावली पर देश में कौन-कौन सी प्रथाओं का है प्रचलन

Breaking News

जीबी रोड पर ले जाने से पहले लड़की को ले जाया जाता है यहां

Srishti vishwakarma