featured देश हेल्थ

Omicron in India: ओमीक्रोन मामलों की संख्या हुई 140 से पार, जानिए किस राज्य में है कितने केस?

omicron 1638686008 Omicron in India: ओमीक्रोन मामलों की संख्या हुई 140 से पार, जानिए किस राज्य में है कितने केस?

कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से पूरे विश्व में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसी के साथ भारत में ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या 140 के आंकड़े को पार कर चुकी है। वहीं नेशनल कोविड-19 सुपरमॉडल कमेटी के सदस्यों का कहना है कि जैसे ही कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन डेल्टा वेरिएंट की जगह लेता है। वैसे ही देश में तीसरी लहर का आना तय है। 

वही न्यूज़ एजेंसी एनआईए की एक रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल कोविड-19 सुपरमॉडल कमेटी शीर्ष अधिकारी का कहना है। भारत में ओमीक्रोन के कारण तीसरी लहर आएगी, लेकिन यह तीसरी लहर दूसरी लहर के मुकाबले हल्की होगी।

 हालांकि संभावना जताई जा रही है कि कोविड की यह लहर कम समय के लिए हो सकती है लेकिन डेल्टा वेरिएंट समय से ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं। वहीं इसी कमेटी के एक अन्य अधिकारी का कहना है कि तीसरी लहर की चरम पर हर रोज एक लाख से 2 लाख के बीच केस आ सकते हैं। 

किस राज्य में ओमीक्रोन के है कितने केस

महाराष्ट्र में 48, राजस्थान में 17, दिल्ली में 22, गुजरात में 7, केरल में 11, कर्नाटक में 14, तेलंगाना में 21, आंध्र प्रदेश में 1, चंडीगढ़ में 1, पश्चिम बंगाल में 1 और तमिलनाडु में 1 मामले ओमीक्रोन के दर्ज किए गए है।

Related posts

जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद के मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज कराई शिकायत

rituraj

महाराष्ट्र : 2 हिस्सों में बंटी NCP, अजित ने नया बनाया अध्यक्ष

Rahul

समुद्री सीमाओं की निगरानी के लिए भारत खरीदेगा अमेरिका से ड्रोन

bharatkhabar