Breaking News दुनिया

OMG ! इस देश के गटर में से निकल रहा है सोना-चांदी

sewer gold and silver OMG ! इस देश के गटर में से निकल रहा है सोना-चांदी

जेनेवा। हर कोई जल्द से जल्द अमीर होने की चाह रखता है और उसके लिए वो कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हो जाता है। लेकिन अगर हम कहे की आप बिना कड़ी मेहनत के ही अमीर बन जाएंगे तो। चौक गए न जी हां ठीक ऐसा ही स्विटजरलैंड के जेनेवा में जहां लोगों को गटर से सोना और चांदी बरामद हो रही है। कहा जाता है कि गटर तो हमेशा गंद ही उगता है ,लेकिन जेनेवा का एक गटर अपने अंदर से सोना और चांदी उगल रहा है।

sewer gold and silver OMG ! इस देश के गटर में से निकल रहा है सोना-चांदी

दरअसल जेनेवा के वैज्ञानिकों ने सीवेज और वेस्ट वाटर ट्रीटंमेंट प्लांट से लगभग 43 किलों सोना और 3 टन चांदी और कई और बहुूमुल्य चीजे निकाली है। इसको लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि देश की घड़ी निर्माण उद्योग और गोल्ड रिफाइनरियों से सोने-चांदी के टुकड़े बहकर सीवेज में चले जाते है। बताया जा रहा कि सीवेज के अंदर अभी कई और किलों सोना और चांदी मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक इस बाता का खुलासा स्विस फेडरल ऑफिस फॉर एनवॉयरमेंट की एक स्टडी से हुआ है। इस एजेंसी ने देश भर के 64 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स का सर्वे किया जिस दौरान गटर में से ये सब निकला। बताया जा रहा है कु कुछ इलाकों को ट्रीटमेंट प्लांट्स में सोने की मात्रा ज्यादा रही चो कहीं कम।बताते चलें कि दक्षिणी स्विटजरलैंड जहां काफी संख्या में गोल्ड रिफाइनरीज हैं, वहां के सीवरों में सोना ज्यादा मात्रा में बरामद हुआ। वैज्ञानिकों को सीवरों के पानी में और भी चौंकाने वाला तत्व मिले. सोने के अलावा चांदी और अन्य दुर्लभ धातुएं भी सीवर के पानी में बराम1 की गईं।

 

Related posts

सिद्धार्थनगर- पुलिस की कार्रवाई, खनन में लगे 6 ट्रैक्टर ट्राली और लोडर समेत 7 ड्राइवर गिरफ्तार

Breaking News

राजस्थान सरकार को लगा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने बजरी खनन मामले से नहीं हटाई रोक

Breaking News

महाराष्ट्र में 28 फरवरी तक लगा लाॅकडाउन, जानें मुबंई में कब से शुरू होगी लोकल ट्रेन

Aman Sharma