featured यूपी

मोदी के संसदीय क्षेत्र में राजभर का दांव, सपा से गठबंधन के दिए संकेत   

मोदी के संसदीय क्षेत्र में राजभर का दांव, सपा से गठबंधन के दिए संकेत   

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। छोटे दलों से लेकर बड़े दल तक अपनी-अपनी रणनीति बनाकर मैदान में उतर चुके हैं। इसी क्रम में अपनी बयानों से चर्चा में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपने एक बयान में समाजवादी पार्टी से गठबंधन के संकेत दिए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शिवपुर विधानसभा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा महिला अधिकार जागरुकता सम्मेलन किया गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए ओपी राजभर ने बीजेपी को निशाने पर लिया। यही नहीं, उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े।

अखिलेश यादव की जमकर तारीफ

यहां तक कि राजभर ने अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने तक की बात कह डाली। उन्होंने कहा कि, विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ही भाजपा को हरा सकती है। सपा के समर्थन में बोलते हुए सुभासपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि, अखिलेश यादव छोटे दलों को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने यूपी में काफी काम किया है।

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने राजभर ने कहा कि, योगी आदित्यनाथ तो साधु हैं, नेता तो अखिलेश यादव हैं। इसलिए अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा, भारतीय जनता पार्टी नहीं, बल्कि भारतीय लूट पार्टी है। उन्होंने कहा, उत्‍तर प्रदेश में मोटी रकम लेकर ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल जारी है।

सपा से गठबंधन के संकेत

ओमप्रकाश राजभर पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिये। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले उनका दल अलग-अलग तरह के समीकरण बैठाने में लगा हुआ है। असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठजोड़ करने के बाद सामने आ रही थी। अब अखिलेश यादव की तारीफ करके नई राजनीतिक जमीन मजबूत करने की कोशिश शुरू हो गई है।

Related posts

बीबीएयू में सावित्रीबाई फूले महिला छात्रावास का शिलान्यास करेंगे राष्ट्रपति

Aditya Mishra

भारत और कतर के प्रधानमंत्री के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर पर वार्ता

Rahul srivastava

हरियाणा के एक किसान ने बनवाया बुलेट प्रूफ ट्रैक्टर, ये है वजह ?

Saurabh