दुनिया Breaking News

ओलम्पिक उद्घाटन समारोह के दिन बंद रहेंगे 38 रास्ते

Rio ओलम्पिक उद्घाटन समारोह के दिन बंद रहेंगे 38 रास्ते

रियो डी जेनेरियो। पांच अगस्त से होने वाले ओलम्पिक-2016 के लिए सुरक्षा को और दुरुस्त करने का फैसला लिया गया है। इसी के चलते माराकाना स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह के दिन 38 रास्तों को 20 घंटों तक बंद करने रखा जाएगा। रियो शहर की सरकार के अनुसार शुक्रवार को होने वाले इस समारोह के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और सैनिकों को भी तैनात किया गया है।

Rio

स्थानीय अखबार ग्लोबो न्यूज ने कहा है, “स्थानीय सुरक्षा तंत्र के मुखिया के सुझाव पर आतंकवादी हमले की संभावना के मद्देनजर नई योजना के तहत जनता को दूर रखने और अहम कमजोरियों को रोकने का फैसला लिया गया है।”

शहर की सरकार के प्रवक्ता लियोनाडरे मासिएल ने कहा, “योजना में बदलाव किया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो इसमें आगे भी बदलाव हो सकता है।” समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रविवार को उद्घाटन समारोह की सतत अनुकरण का अभ्यास सुरक्षा कर्मियों द्वारा किया जाएगा।

अधिकारी 45 विदेशी नेताओं की सुरक्षा पर भी बात कर रहे हैं।

Related posts

बिटकॉइन के नाम हुई धोखाधड़ी, पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को किया गिरफ्तार

Trinath Mishra

भाजपा नेता मनोज तिवारी ने भोजपुरी एक्टर को मारा थप्पड़, हंगामा

bharatkhabar

इजरायली सुरक्षाबलों ने फिलिस्तीनी महिला को मारी गोली

Anuradha Singh