दुनिया

रियो ओलम्पिक में साइकिलिंग रेस के दौरान विस्फोट

rio olampic रियो ओलम्पिक में साइकिलिंग रेस के दौरान विस्फोट

रियो डी जेनेरियो। रियो ओलम्पिक-2016 की आयोजन समिति ने शनिवार को साइकिलिंग रेस के दौरान रेस मार्ग में हल्की तीव्रता के विस्फोट की पुष्टि की है। आयोजन समिति के प्रवक्ता ने कहा, “सुरक्षा सेवाओं को साइकिल रेस के मार्ग में फिनिश लाइन के नजदीक एक संदिग्ध पैकेट मिला और एहतियातन विस्फोटक को सुरक्षित तरीके से विस्फोट कर विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया गया।”

rio olampic

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि वहां एक छोटा बैग पाया गया और पुलिस के बम दस्ते द्वारा किया गया विस्फोट सुरक्षित और नियंत्रित था।

 

Related posts

चीन में अधिकारियों के नाम पर रखा कुत्ते का नाम तो हिरासत में लेकर दी गई ये सजा

bharatkhabar

सभी ब्रिक्स देशों में है समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपराएं: महेश शर्मा

Rani Naqvi

3 दिवसीय दौरे के लिए इजरायल रवाना हुए पीएम मोदी

Pradeep sharma