featured देश

मानवता शर्मसार: 60 किलोमीटर तक ढोया पत्नी का शव, नहीं मिली एंबुलेंस

Hyadrabad मानवता शर्मसार: 60 किलोमीटर तक ढोया पत्नी का शव, नहीं मिली एंबुलेंस

हैदराबाद। दक्षिण भारत में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। निजामों के शहर हैदराबाद एक बुजुर्ग शख्स को अपनी पत्नी के शव को 60 किलोमीटर तक घसीटना पड़ा। बताया जा रहा है कि मरीज कविता और रामुलू दोनों ही हैदराबाद के लैंगर हौज में भीख मांगकर गुजारा करते थे।

hyadrabad

जहां बीमारी के कारण कविता का लिंगमपल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक निधन हो गया, मृत पत्नी के शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए रामुलू ने लोगों के आगे गुहार लगाई लेकिन उसकी गुहार शायद किसी के कानों तक नहीं पहुंची। जिसके बाद उसने शव को एक ठेले पर रखकर 60 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की, लेकिन दुर्भाग्यवश वह रास्ता भटक गया और अपने गंतव्य स्थान मेडक जिले के बजाय विकाराबाद शहर पहुंच गया।

विकाराबाद टाउन सर्किल इंस्पेक्टर जी. रवि ने बताया कि रामुलू के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह वाहन किराये पर ले पाता, इसलिए उसने पत्नी के शव को एक हाथगाड़ी पर रखा और रास्ता भटक जाने के कारण वह रविवार दोपहर विकाराबाद शहर पहुंच गया।

गौरतलब है कि बीते दिनों ओडिशा में दाना मांझी नाम का एक शख्स मृत पत्नी को एंबुलेंस ना दिए जाने के बाद शव को अपने कंधे पर रखकर 10 किलोमीटर तक ले गया था।

Related posts

मुख्य सचिव थप्पड कांड: केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ पुलिस ने किया चार्जशीट दाखिल

mahesh yadav

बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ऑडईवन पर जल्द लिया जा सकता है फैसला-मनोहर लाल खट्टर

Rani Naqvi

क्या जिंदगी से हार गये हैं अमिताभ बच्चन?

Rozy Ali