featured देश बिज़नेस राज्य

तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी, पेट्रोल 30 पैसे तो डीजल 20 पैसे हुआ सस्ता

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, आज पेट्रोल पर 11 पैसे और डीजल पर 23 पैसे की हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट से आम लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिल रही है. तेल कंपनियों ने आज लगातार बारहवें दिन तेल की कीमतों में कटौती की. दिल्ली में आज पेट्रोल पर 30 पैसे और डीजल पर 20 पैसे की कमी दर्ज की गई.

petrol new 1 तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी, पेट्रोल 30 पैसे तो डीजल 20 पैसे हुआ सस्ता

मुबंई में पेट्रोल 85 के पार

इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 79 रुपये 75 पैस और डीजल 73 रुपये 85 पैसे की दर पर पहुंच गया है. तेल की कीमतों में लगातार इतनी गिरावटों के बावजूद मुंबई में पेट्रोल आज भी आम आदमी के लिए खरीदना मुश्किल होगा। मुंबई की बात करें तो शहर में आज पेट्रोल 85 रुपये 24 पैसे और डीजल 77 रुपये 40 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

पेट्रोल पर तीन रुपये आठ पैसे प्रति लीटर की कमी

वहीं पिछले 12 दिनों की बात करें तो पेट्रोल पर तीन रुपये आठ पैसे प्रति लीटर की कमी देखी गई है. वहीं डीजल की कीमत पर एक रुपये 84 पैसे की कमी की गई है. इससे पहले लगातार छह अक्टूबर से ग्यारह दिनों तक पेट्रोल के दाम बढ़े थे. 16, 17 अक्टूबर तक पेट्रोल की कीमत बढ़कर 82 रुपये 83 पैस हो गई थी. इससे पहले पांच अक्टूबर को सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमत पर ढ़ाई रुपये की कटौती की थी.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में कमी है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आईसीई पर बेंट क्रूड का दाम इस महीने की शुरुआत में चार साल के ऊंचे स्तर पर चला गया था जिसके बाद दाम में करीब 10 डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है.

Related posts

मुजफ्फरपुर मामला: सुप्रीम कोर्ट ने भेजा केंद्र सरकार और राज्य सरकार को नोटिस

mohini kushwaha

भारत में ई-काॅमर्स प्लेटफाॅर्म ऑपरेट करने वाली विदेशी कंपनियों के लिए ये नया नियम लागू, जरूरी होंगी ये चीजें

Trinath Mishra

क्या चीन के चक्रव्यूह में फंस जाएगा भारत?

Mamta Gautam