Breaking News छत्तीसगढ़ देश भारत खबर विशेष राज्य

यूपी, झारखंड के अधिकारी नरवा के विकास के लिए मांग रहे सुझाव

invitation nimantral letter यूपी, झारखंड के अधिकारी नरवा के विकास के लिए मांग रहे सुझाव

रायपुर। उत्तर प्रदेश और झारखंड राज्यों के Officials छत्तीसगढ़ में ’नरवा’ के विकास के लिए सुझाव ले रहे हैं। वे राज्य के वन विभाग द्वारा राज्य के तीन अलग-अलग स्थानों रायपुर, बिलासपुर और कांकेर में तीन चरणों में आयोजित की जा रही नरवा विकास योजना की सप्ताह भर की कार्यशाला में भाग ले रहे हैं।

नरवा विकास योजना पर कार्यान्वयन जल निकायों के संरक्षण और कायाकल्प सुनिश्चित करता है। राज्य के वन विभागों को राज्य के वन क्षेत्रों में 137 पुनर्वित्त कायाकल्प करने के लिए 160 करोड़ रुपये का कोष आवंटित किया गया है। विभाग इस आवंटन के उपयोग के लिए प्रशिक्षण ले रहा है, जो कि CAMPA फंड के तहत किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर क्लाइमेट रिसिलिएंट ग्रोथ (आईसीआरजी) कार्यक्रम के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षुओं को उपयुक्त स्थान के चयन और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) की तैयारी के बारे में अवगत कराया जा रहा है।

Related posts

सिंहासन देने की बात पर भी शिवसेना भाजपा का साथ नहीं देगी: संजय राउत

Trinath Mishra

क्या चार साल में मोदी सरकार का जलवा रहा कायम

rituraj

खाना और जनसंख्या बढ़ाने का काम तो जानवर भी करते हैं, RSS चीफ मोहन भागवत का जनसंख्या पर बड़ा बयान

Rahul