featured देश

मलेशियाई प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति भवन में मिला ‘गार्ड ऑफ ऑनर’

78955 मलेशियाई प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति भवन में मिला 'गार्ड ऑफ ऑनर'

नई दिल्ली। भारत और मलेशिया के बीच द्विपक्षी संबंधों को मजबूत करने की पहल को लेकर अपने 6 दिवसीय दौरे पर आज मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने आज यहां राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की। मलेशियाई प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उन्होंने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। मलेशियाई प्रधानमंत्री 30 मार्च को भारत पहुंचे थे। पहले चरण के दौरे में रजाक चेन्नई गये, जहां उन्होंने मलेशियाई छात्रों से बातचीत की और तमिल मेगास्टार रजनीकांत से मुलाकात की। भारत में अपने प्रवास के दौरान वह जयपुर भी जाएंगे।


मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने ट्वीट की बताया है कि आज उनका राष्ट्रपति भवन में आज सुबह आधिकारिक स्वागत समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वागत किया गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर कहा, रजाक ने बाद में उपराष्ट्रपति अंसारी से मुलाकात की। एक मूल्यवान साझेदार के साथ मुलाकात हमेशा सुखद रहती है। प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने उपराष्ट्रपति अंसारी से उनके आवास पर मुलाकात की। रजाक ने नई दिल्ली पहुंचने पर ट्वीट कर कहा, नमस्ते। नई दिल्ली पहुंचकर, मेरी आधिकारिक यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो गया। रजाक गुरुवार को चेन्नई पहुंचे थे। वह भारत के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। यह प्रधानमंत्री के रूप में उनकी तीसरी भारत यात्रा है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पांच अरब डॉलर की कई परियोजनाओं पर चर्चा होगी।

Related posts

चार महीने के संघर्ष के बाद आईएस के कब्जे से रक्का को एसडीएफ ने कराया आजाद

Breaking News

क्या अब होगा RUSSIA VS UKRAINE WAR का अंत ? पुतिन ने कही ये बात

Rahul

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मोस्ट वांटेड राजेश भारती गैंग के बीच मुठभेड, 4की मौत

mohini kushwaha