featured दुनिया

अमेरिकी सिख अटार्नी जनरल गुरबीर ग्रेवाल पर नस्ली टिप्पणी करने वाले अधिकारी सैडिनो ने दिया इस्तीफा

अमेरिकी सिख अटार्नी जनरल गुरबीर ग्रेवाल पर नस्ली टिप्पणी करने वाले अधिकारी सैडिनो ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली:अमेरिका के पहले सिख अटार्नी जनरल गुरबीर ग्रेवाल पर नस्ली टिप्पणी करने वाले वरिष्ठ अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है। बर्गेन काउंटी के शेरिफ माइकल सैडिनो इस साल जनवरी में ग्रेवाल की पगड़ी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दुनिया भर में विरोध हो चुका है।

 

Sikh Attorney General अमेरिकी सिख अटार्नी जनरल गुरबीर ग्रेवाल पर नस्ली टिप्पणी करने वाले अधिकारी सैडिनो ने दिया इस्तीफा

 

 

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंड के रुड़की में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस में लगी आग,7 लोग बुरी तरह झुलसे
दिल्ली सहित इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

पिछले दिनों न्यूजर्सी प्रशासन ने इस नस्ली टिप्पणी को लेकर सैडिनो से इस्तीफा देने को कहा था। जुलाई में दो रेडियो जॉकी ने भी ग्रेवाल की पगड़ी पर नस्ली टिप्पणी की थी। वरिष्ठ कानून प्रवर्तन अधिकारी सैडिनो ने शेरिफ के पद से इस्तीफा दे दिया है। सैडिनो के अलावा चार अन्य अधिकारियों को भी इसी मामले में इस्तीफा देना पड़ा।

 

हालांकि इस्तीफा न देना पड़े इसके लिए सैडिनो ने काफी राजनीतिक दबाव भी बनाने की कोशिश की लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ा सैडिनो कामयाब नहीं हो पाया। बता दें कि जनवरी में न्यूजर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने ग्रेवाल को अटार्नी जनरल नियुक्ति किया था। इसके बाद एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई, जिसमें सैडिनो को यह कहते हुए सुना गया था कि ग्रेवाल को उनकी ‘पगड़ी’ की वजह से गवर्नर ने अटार्नी जनरल नियुक्त किया है। इस घटना के बाद गवर्नर मर्फी ने सैडिनो की तीखी आलोचना की थी।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडः मुख्यमंत्री ने ONGC लिमिटेड द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में श्रमदान दिया
उत्तराखंडः कांग्रेस को RSS प्रमुख के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं- प्रदीप टम्टा

 

By: Ritu Raj

Related posts

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए यूपी में तैयारियां शुरू, जानें सप्ताह में किस दिन किया जाएगा वैक्सीनेशन

Aman Sharma

तो क्या गुरुदासपुर से सनी देओल को घेर पाएगी कांग्रेस?

bharatkhabar

अंजलि किन्नर की शादी बनी मिसाल, प्रतापगढ़ से अयोध्या पहुंची बारात

Aditya Mishra