Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

अपर निदेशक डाॅ. अनिल चंदोला ने अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव की शपथ दिलाई

कोविड-19

उत्तराखंड में शुक्रवार को सूचना एवं लोकसम्पर्क निदेशालय, और उत्तराखंड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार की शपथ ली। यह शपथ अपर निदेशक डाॅ. अनिल चंदोला ने दिलाई। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ ली।

देशभर में कोविड-19 जागरूकता अभियान

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार से देशभर में कोविड-19 जागरूकता अभियान की शुरुआत की। जिसके चलते उत्तराखंड में भी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी एक बैठ में कोविड-19 को लेकर जागरूकता अभियान चलने का अधिकारियों को भी निर्देश दिया। इसी अभियान को ध्यान में रखते हुए शपथ ली गयी हैं।

कोविड-19 से बचाव के लिए दिलाई शपथ

पूरे देश में सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों से जुड़े लोगों द्वारा कोविड-19 से बचने के लिए स्वास्थ्य गाइडलाइन का पालन करने की शपथ ली जा रही हैं। इसी के तहत उत्तराखंड में भी शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गयी।

देहरादून की 6 प्राइवेट पैथोलॉजी लैबों में कोविड-19 जांच पर लगी रोक

डॉ अनिल चंदोला ने दिलाई शपथ

बता दें की देहरादून में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर महानिदेशक डॉ अनिल चंदोला ने वहां मौजूद सभी लोगों को कोविड-19 स्वास्थ्य गाइडलाइन की शपथ दिलाई हैं।

Related posts

…तो इसलिए एक जुलाई को देशभर में मनाया जाता है डॉक्टर्स डे

Shailendra Singh

समाधि दे दो पर जमीन नहीं देंगे, मूर्ति बनाने को लेकर कहा

Ravi Kumar

रेखा और सचिन को राज्यसभा से किया जाये बाहर: नरेश अग्रवाल

piyush shukla