बेनामी संपत्ति मामले को लेकर रॉबर्ट वाड्रा के कार्यालय पहुंचे आयकर अधिकारी

नई दिल्ली। बेनामी संपत्ति मामले को लेकर आयकर विभाग के अधिकारियों की एक टीम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के कार्यालय पहुंची।
बेनामी संपत्ति केस में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से आयकर विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। इस मामले में आयकर विभाग ने रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस भेजा था। लेकिन वह आयकर दफ्तर नहीं पहुंचे। इसके बाद अफसर सीधे रॉबर्ट वाड्रा के घर पहुंच गए और उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।
आपको बता दें कि आयकर विभाग ने राॅबर्ट वाड्रा को पहले भी बयान दर्ज करने के लिए समन भेजा था लेकिन तब वाड्रा ने कोरोना वायरस का हवाला देते हुए बयान दर्ज नहीं कराया था।
रॉबर्ट वाड्रा की लंदन में लगभग 12 मिलियन पाउंड की संपत्ति से जुड़े मामले में पहले से ही जांच चल रही है। यह संपत्ति कथित तौर पर उनकी है। 2018 में दर्ज इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनसे बड़े पैमाने पर पहले भी पूछताछ की गई है। वाड्रा ने कहा है कि यह मामले राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से प्रेरित हैं।