featured धर्म यूपी

मथुरा: जानिए किसने चढ़ाया राधारानी को साढ़े तीन लाख का हार

मथुरा: जानिए किसने चढ़ाया राधारानी को साढ़े तीन लाख का हार

मथुरा: राधारानी के दरबार में एक भक्त ने बीमारी के बावजूद अपना वादा निभाया। इस भक्त ने लाखों का हार अपने आराध्य पर चढ़ाया है। यह तमिलनाडु के रहने वाले भक्त द्वारा चढ़ाया गया है। भगवान के प्रति लोगों की अपार आस्था और विश्वास ही है, जो यह कारनामा देखने को मिला।

हार्ट अटैक के बाद भी पूरी की मन्नत

इस भक्त ने हार्ट अटैक आने के बाद भी अपनी पत्नी के हाथों संकल्प को पूरा करवाया। तमिलनाडु के रहने वाले इस व्यक्ति की पत्नी ने राधारानी को 3 लाख 36 हजार रुपये की कीमत का हार चढ़ाया। ये पति-पत्नी पिछले कई वर्षों से मथुरा आ रहे हैं, उनकी आस्था ने राज्यों के बीच की दूरी को कम कर दिया है।

रक्षाबंधन पर लिया था संकल्प

अन्ना बाबा और उनकी पत्नी देवगी की राधारानी में अपार श्रद्धा है, उन्होंने दरबार में एक किलो सोना चढ़ाने का संकल्प रक्षाबंधन के दिन लिया था। वह राधा रानी की पूजा बहन मानकर करते हैं। प्रतिवर्ष दोनों यहां आते हैं और पूजन- अर्चन करते हैं।

इस बार वह बीमार हो गए तो अपनी पत्नी के द्वारा चढ़ावा भिजवाया। होली के अवसर पर इस बार राधाजी यह हार पहन सकती हैं। मथुरा में होली का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है, देश और विदेशों से लोग यहां होली में आते हैं। ऐसी मान्यता है कि भगवान स्वयं यहां भक्तों के साथ होली खेलने आते हैं।

Related posts

फेसबुक के जरिए होने वाली शादी का टूटना निश्चित: हाईकोर्ट

Breaking News

नव विवाहिता की गोली मारकर हत्या, आरोपी युवक मौके से फरार

Rani Naqvi

कावेरी जल संकट विवाद, पूर्व पीएम देवगौड़ा ने दी मोदी सरकार को नसीहत

lucknow bureua