बिहार

अपराधियों ने तीसरी बार जलाया स्कूली वाहन, छात्रों में मची अफरा-तफरी

bihar 11 अपराधियों ने तीसरी बार जलाया स्कूली वाहन, छात्रों में मची अफरा-तफरी

जमुई। बिहार में जमुई जिले के नक्सल प्रभावित चकाई थाना क्षेत्र के घोरमो गांव स्थित न्यू संत जेवियर हाई स्कूल के कैंपस में खड़ी एक टाटा मैजिक को अज्ञात अपराधियों ने किरोसिन तेल छिड़कर सोमवार देर रात करीब तीन बजे आग के हवाले कर दिया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल के छात्रावास में रह रहे कुछ छात्रों को जब इसकी खबर हुई तो आनन-फानन में इसकी सूचना विद्यालय के प्राचार्य को दी गयी। सूचना पाते ही विद्यालय के प्राचार्य भरत प्रसाद सिन्हा अपने कुछ सहयोगियों के साथ विद्यालय पहुंचे| तब-तक वाहन जलकर खाक हो गया था। इस दौरान अपराधियों ने आग बुझा रहे लोगों पर पत्थरबाजी भी की लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

bihar 11 अपराधियों ने तीसरी बार जलाया स्कूली वाहन, छात्रों में मची अफरा-तफरी

प्राचार्य भरत प्रसाद सिन्हा ने बताया कि इसके पूर्व भी स्कूली वाहन मैक्सिमो जिसका नम्बर जेएच 04 एफ 6842 को अपराधियों ने दस जनवरी को जलाया था| इसके पहले भी जून 2016 को टाटा मैंजिक जिसका नंबर जेएच 15 डी 1974 को भी अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया था। बार-बार घटना की लिखित सूचना थाने को दी गयी थी मगर इस पर पुलिस के सक्रिय नहीं होने के कारण सोमवार देर रात करीब तीन बजे टाटा मैजिक संख्या जेएच 15 एफ 6136 को अपराधियों ने स्कूल कैंपस में घुंसकर फिर से आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना के बाबत पुलिस निरीक्षक कपिलदेव प्रसादने बताया कि विद्यालय प्रधान द्वारा इसकी सूचना नहीं दी गयी है| सूचना मिलने पर इसकी जांचकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

काली पूजा के दौरान बार-बालाओं ने लगाये ठुमके, प्रशासन के सारी गाइडलाईन की उड़ायी गयी धज्जियाँ

Samar Khan

बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन

pratiyush chaubey

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार शराबबंदी मामले में हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

Rahul srivastava