featured देश राज्य

ओडिशाःकटक में बस के नदी में गिरने से 12 लोगों की मौत, दुर्घटना पर पीएम ने जताया दुख

ओडिशाःकटक में बस के नदी में गिरने से 12 लोगों की मौत, दुर्घटना पर पीएम ने जताया दुख

ओडिशाः कटक जिले में मंगलवार की देर शाम को जगतपुर के पास एक बस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बस में लगभग 30 लोग सवार थे। गौरतलब है कि बस जब महानदी पुल को पार कर रही थी उसी दौरान अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। खबर के मुताबिक यह बहुत बड़ा सड़क हादसा है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्ति की है। अपने शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि कटक बस दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर उन्हें बेहद दुख पहुंचा है। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों।

 

ओडिशाःकटक में बस के नदी में गिरने से 12 लोगों की मौत, दुर्घटना पर पीएम ने जताया दुख
ओडिशाःकटक में बस के नदी में गिरने से 12 लोगों की मौत, दुर्घटना पर पीएम ने जताया दुख

इसे भी पढ़ेःट्रेन से कटकर युवक की मौत, 2 थानों के बीच उलझा मामला

घटना स्थल में मौजूद लोगों के मुताबिक बस के सामने एक भैंस के आने से यह हादसा हुआ है।कहा जा रहा है कि ड्राइवर ने भैंस को बचाने के लिए बस का नियंत्रण खो दिया। जानकारी के अनुसार ये प्राइवेट बस तिलचेर से कटक जा रही थी तभी अचानक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए 30 फुट नीचे जा गिरी। नदी में पानी नहीं था और सूखी जमीन पर गिरते हुए कई लोग बस के नीचे दब कर घायल हुए कुछ की मौत हो गई।स्थानीय लोगों के मुताबिक बस के सामने एक भैंस आने से ड्राइवर ने उसे बचाने के लिए बस का नियंत्रण खो दिया। और बस सूखी नदी मेंजा गिरी।

इसे भी पढ़ेःसीवान में बड़ा हादसा, ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव का काम शुरू किया। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे भी दुख जताते हुए ओडिशा सरकार के एक मंत्री को घटनास्थल पर भेजकर घायलों की मदद का भरोसा दिया है।

राज्य के डीजीपी आर पी शर्मा ने भी हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों के मुफ्त इलाज की बात कही है। सीएम ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

महेश कुमार यादव

Related posts

6 अप्रैल 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

बिहार में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

Rahul srivastava

महाराष्ट्र में बजा विधानसभा चुनाव का बिगुल, शिवसेना और बीजेपी के बीच कशमकश

Rani Naqvi