featured खेल

वनडे सीरीजः 3 रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट कोहली, सचिन का रिकॉर्ड खतरे पर

वनडे सीरीजः 3 रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट कोहली, सचिन का रिकॉर्ड खतरे पर

वनडे सीरीजः इंडिया टीम के कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वन-डे सीरीज में क्रिकेट के वन-डे प्रारूप में दस हजार रन पूरे कर सकते हैं।गौरतलब है कि अब तक सचिन तेंदुलकर के नाम है यह रिकार्ड,जिसको कोहली अपने नाम कर सकते हैं।गौरतलब है कि कोहली ने वनडे में नौ हजार सात सौ उन्नयासी (9779 रन बनाए हैं। कोहली को अब ‘दस हजारी’ रिकॉर्ड बनाने के लिए केवल 221 रनों की आवश्कता है। शानदार प्रदर्श करने वाले कोहली यदि पांचों मैच खेलेंगे तो सहजता से इस लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे!

 

वनडे सीरीजः 3 रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट कोहली, सचिन का रिकॉर्ड खतरे पर
वनडे सीरीजः 3 रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट कोहली, सचिन का रिकॉर्ड खतरे पर

इसे भी पढ़ेःINDvsWI: भारत का स्कोर 400 के पार, विराट कोहली शतक के करीब

आपको बता दें कि कोहली वनडे में जब 10 हजार रन पूरे करेंगे, तो सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का रिकार्ड कोहली के नाम होगा। मालूम हो कि अभी रिकार्ड तेंदुलकर के है तेंदुलकर ने 259 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था।वहीं अगर कोहली की बात की जाए तो उन्होंने अभी 211 मैचों में 203 पारियां खेली हैं।कोहली से पहले विश्व के 12 बल्लेबाजों ने वनडे में 10 हजार रन पूरे किए हैं। जिसमें भारत के चार बल्लेबाज तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धौनी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ेःएक साल बाद विराट कोहली ने बताई अनुष्का शर्मा से शादी करने की वजह

मालूम हो कति धौनी ने भारत की तरफ से हालांकि 9 हजार नौ सौ  49 रन बनाए हैं।उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से वनडे में 10 रन पूरे करने के लिए 51 रन जरूरत है। धौनी ने 2007 में एशिया इलेविन की तरफ से खेलते हुए अफ्रीका एकादश के खिलाफ तीन मैचों में 174 रन बनाए थे। जिससे वह हाल में समाप्त हुए एशिया कप के दौरान ‘दस हजारी’ क्लब में शामिल हो गए थे।कोहली को स्वदेश में 4 हजार वनडे रन पूरे करने के लिए भी 170 रन की कमी थी।अगर वह इस मुकाम पर पहुंचते हैं तो तेंदुलकर (6976) और धौनी (4216) के बाद रिकॉर्ड हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।

महेश कुमार यादव 

Related posts

ब्रिटेन में कोविड की तीसरी लहर का कहर, PM जॉनसन ने कहा भारत का वैरिएंट सबसे खतरनाक

Shailendra Singh

लखनऊ: वायरल बुखार के नियंत्रण के लिए बनाया गया ख़ास प्लान, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

प्रयागराज हिंसा के 59 और उपद्रवियों की CCTV फुटेज से हुई पहचान, सोशल मीडिया की मदद से सार्वजनिक की तस्वीरें

Rahul