Breaking News खेल

वनडे रैकिंग: बल्लेबाजी में मिताली अव्वल तो गेंदबाजी में झूलन दूसरे पायदान पर काबिज

cricket 4 वनडे रैकिंग: बल्लेबाजी में मिताली अव्वल तो गेंदबाजी में झूलन दूसरे पायदान पर काबिज

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक बार फिर देश का सर गर्व से ऊंचा कर दिया। भारत की ये बेटी आईसीसी की महिला बल्लेबाजों की वनडे रैकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं मिताली के बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की एलिस पैरी और एमी सेटरथवेट दूसरा व तीसरा स्थान कबजाने में कामयाब रही। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग इंग्लैंड के खिलाफ सीरीस में चोट के कारण नहीं खेल सकी, जिसके चलते वो पहले से चौथे स्थान पर खिसक गई।

cricket 4 वनडे रैकिंग: बल्लेबाजी में मिताली अव्वल तो गेंदबाजी में झूलन दूसरे पायदान पर काबिज

अगर अंको की बाद करे तो भारतीय कप्तान मिताली राज 753 अंकों के साथ पहले, जबकि एली पैरी 725 के साथ दूसरे और एमी सेटरथवेट 720 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर विराजमान है। वहीं गेंदबाजी के बात करे तो भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी 652 अंकों के साथ दूसरा स्थान कबजाने में काययाब रही। दक्षिण अफ्रीका की मारियेन केप गेंदबाजी रैकिंग में 356 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप सीरीज में इंग्लैंड पर 2-1 की जीत से ना सिर्फ चार अंक जुटाए बल्कि महिला वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान भी हासिल कर लिया।  इंग्लैंड ने इस महीने की शुरुआत में पहली बार आस्ट्रेलिया को शीर्ष स्थान से हटाया था।

 

वनडे रैंकिंग में टॉप 5 महिला बल्लेबाज

1. मिताली राज (भारत) – 753 रेटिंग अंक

2. एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया) – 725 रेटिंग अंक

3. एमी सेटरथवेट (न्यूजीलैंड) – 720 रेटिंग अंक

4. मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 718 रेटिंग अंक

5. सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) – 703 रेटिंग अंक

टॉप 5 महिला वनडे टीम

1. ऑस्ट्रेलिया – 129 रेटिंग अंक

2. इंग्लैंड – 127 रेटिंग अंक

3. न्यूजीलैंड – 118 रेटिंग अंक

4. भारत – 116 रेटिंग अंक

5. वेस्टइंडीज – 103 रेटिंग अंक

Related posts

झांसी: UP STF को बड़ी कामयाबी, एक करोड़ की अवैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार

Shailendra Singh

बड़ी उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, 407 अंक की हुई बढ़ोतरी

lucknow bureua

कोरोना के कारण लगातार दूसरी साल अमरनाथ यात्रा रद्द, ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे भक्त

Shailendra Singh