featured खेल दुनिया देश

वनडे मैच-‘हिटमैन’ की मेहनत पर फिरा पानी, सिडनी में 34 रनों से कंगारुओं की जीत

ऑस्ट्रेलिया ने 34 रनों से जीता मैच.. वनडे मैच-'हिटमैन' की मेहनत पर फिरा पानी, सिडनी में 34 रनों से कंगारुओं की जीत

सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे में रोहित शर्मा की शानदार 133 रनों की शतकीय पारी के बावजूद 34 रनों से इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के 289 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत 50 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 254 रन ही बना सका। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 34 रनों से जीत लिय। इसी जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

 

ऑस्ट्रेलिया ने 34 रनों से जीता मैच.. वनडे मैच-'हिटमैन' की मेहनत पर फिरा पानी, सिडनी में 34 रनों से कंगारुओं की जीत
वनडे मैच-‘हिटमैन’ की मेहनत पर फिरा पानी, सिडनी में 34 रनों से कंगारुओं की जीत

इसे भी पढ़ें-रोहित शर्मा बने पिता, रीतिका ने बेटी को दिया जन्म

रोहित शर्मा ने 129 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और छह छक्के लगाए हैं। रोहित ने महेंद्र सिंह धोनी (51) के साथ चौथे विकेट के लिए उस समय 137 रन की साझेदारी की जब भारत चार रन पर तीन विकेट गंवाने के दबाव में था। टीम इंडिया इस खराब शुरुआत से नहीं उबर सकी और लक्ष्य के हिसाब से रन बनाने की गति नहीं बढ़ा सके।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद झाए रिचर्डसन की तूफानी गेंदबाजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी एक हजार वीं जीत दर्ज की है। वनडे में डेब्यू करने वाले जेसन बेहरेनडोर्फ ने 39 जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 66 रन देकर दो- दो विकेट लिए। बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (73), उस्मान ख्वाजा (59) और शॉन मार्श (54) के अर्धशतक से पांच विकेट पर 288 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें-चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने इनके सिर बांधा खिताबी जीत का सेहरा

हैंड्सकॉम्ब ने 61 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और दो चौके लगाए। उन्होंने स्टोइनिस 43 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए। इसमें दो छक्के, दो चौके भी शामिल हैं साथ ही पांचवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी भी की जिससे टीम अंतिम सात ओवर में 80 रन बनाने में सफल रही। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 54, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 66 रन देकर दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने 48 रन देकर एक विकेट लिया। मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में सिर्फ 46 दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। मालूम हो कि फरवरी 2017 से 24 वनडे मैचों में यह ऑस्ट्रेलिया की सिर्फ चौथी जीत है।

Related posts

ट्रंप की पत्नी पर मिशेल के भाषण के अंश चुराने का आरोप

bharatkhabar

तालिबान का पंजशीर पर कब्जे का दावा झूठा, पंजशीर के शेर अब तक दे रहे हैं टक्कर, जानिए, क्या है सच्चाई?

Saurabh

उत्तर प्रदेश चुनाव: पार्टी कार्यकर्ताओं से वर्चुअल माध्यम से बातचीत करेंगे पीएम मोदी

Neetu Rajbhar