Uncategorized

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना महानिदेशक दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने सूचना निदेशालय में ध्वजारोहण

dehradun स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना महानिदेशक दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने सूचना निदेशालय में ध्वजारोहण

देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना महानिदेशक दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने सूचना निदेशालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने देश की स्वतंत्रता में योगदान देने वाले वीर सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि बडे संघर्षों के बाद हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई। हमारे वीर सेनानियों एवं राज नेताओं के प्रयासों से प्राप्त हुई इस आजादी से हमें यह सीख लेने की जरूरत है कि हमें आपसी सदभाव सहयोग एवं स्नेह से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना होगा।

dehradun स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना महानिदेशक दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने सूचना निदेशालय में ध्वजारोहण

बता दें कि देश की आजादी के संघर्षों का इतिहास गवाह रहा है कि आपसी असहयोग एवं वैमनस्य के कारण ही पहले व्यापारी के रूप में भारत आये अंग्रेजों ने लम्बे समय तक हमें गुलाम बनाकर हम पर राज किया। हमे अपनी इस आजादी को अक्षुण बनाये रखने के लिये देश हित में सदैव अपने को तत्पर रखने का प्रण लेना चाहिए। यही इस अवसर पर हमारी राष्ट्र के प्रति सच्ची सेवा होगी। इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना डॉ.अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक राजेश कुमार, आशीष त्रिपाठी, उपनिदेशक के.एस.चौहान, सहायक निदेशक रवि बिजारनिया, विशेष कार्याधिकारी सूचना एम.पी.कैलखुरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

रियलिटी चेक करें एमडी, सुधारें खामियां: श्रीकान्त शर्मा 

sushil kumar

नौ सूत्रीय कार्यक्रम को आगे बढ़ाएगी कांग्रेस : किशोर

kumari ashu

बदलते मौसम की बीमारियों से बचना है तो करिए ये उपये, नहीं होंगे बीमार

Rani Naqvi