featured देश

देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 724, अब तक 17 लोगों की जान गई

कोरोना वायरस 15 देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 724, अब तक 17 लोगों की जान गई

नई दिल्ली: कोरोना वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में तांडव मचा रहा है. देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है. अब तक 17 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई है. 45 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. कोरोना काल में मोदी सरकार ने 1 लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है. गरीब तबके पर खास ध्यान दिया गया है.

गरीबों को अगले 3 महीने 5 किलो अनाज और 1 किलो दाल दी जाएगी. किसानों के खाते में अप्रैल में 2000 रुपए आएंगे. कोरोना संक्रमितों को इलाज में लगे डॉक्टर्स और स्वास्थ्य़कर्मियों के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सभी को 50 लाख रुपये का बीमा कवर दिया गया है. मुंबई में 19 अस्पतालों में कोरोना वायरस परीक्षण और उपचार केंद्र शुरू किया गया है. इनमें से 8 बीएमसी संचालित और 11 निजी अस्पताल हैं.

– BMC संचालित हॉस्पिटल- KEM हॉस्पिटल, लोकमान्य तिलक हॉस्पिटल, नायर हॉस्पिटल, कूपर  हॉस्पिटल, बाला साहेब ठाकरे हॉस्पिटल, भाभा हॉस्पिटल (बांद्रा), भाभा हॉस्पिटल (कुर्ला), राजावाड़ी हॉस्पिटल. 

– प्राइवेट हॉस्पिटल- ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल, HN रिलायंस हॉस्पिटल, लीलावती हॉस्पिटल, रहेजा हॉस्पिटल, हिंदूजा हॉस्पिटल, फोर्टिस हॉस्पिटल, बॉम्बे हॉस्पिटल, वोकहार्ट हॉस्पिटल, कोकिलाबेन हॉस्पिटल, नानावटी हॉस्पिटल, हीरानंदानी हॉस्पिटल. 

– महाराष्ट्र के नांदेड़ में सचखंड गुरुद्वारा में मत्था टेकने आए करीब 3000 श्रद्धालु लॉकडाउन की वजह से अटके.

मुंबई में 19 कोरोना वायरस परीक्षण और उपचार केंद्र बनाए गए. इनमें से 8 बीएमसी संचालित और 11 निजी अस्पताल हैं. 

– कर्नाटक में कोरोना से पीड़ित एक शख्स की मौत हो गई है. यहां अब तक 55 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. 

गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने नोएडा सेक्टर 150 स्थित ACE Golfshire अपार्टमेंट और सेक्टर 135 में होटल सैंडल सूट को 28 मार्च सुबह 10 बजे तक के लिए सील कर दिया है. यहां कोरोनो संक्रमित मरीज मिले थे. 

दिल्ली के मौजपुर में डॉक्टर, उसकी पत्नी और बेटी को कोरोना, संपर्क में आए 800 लोगों को क्वारंटाइन में भेजा गया. 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से चौथी मौत की पुष्टि. नवी मुंबई के वाशी में 24 मार्च को महिला की मौत हुई थी. उसकी जांच रिपोर्ट आज आई है जिसमें मौत की वजह कोरोना बताई गई है.

– ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. CMO डॉक्टर अनुराग भार्गव ने मामलों की पुष्टी की है.

कश्मीर में एक 65 वर्षीय कोरोना पीड़ित की मौत. बुजुर्ग पिछले तीन दिन से अस्पताल में भर्ती थे. 

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन को देखते हुए गरीबों के लिए 50 लाख रुपए के चावल दान करेंगे

– देशभर के सभी टोल नाकों पर टोल की वसूली रोकी गई. सभी रेलवे स्टेशनों पर बुकिंग काउंटर भी बंद. 

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 124 हुई.

– गोवा में कोरोना संक्रमण के 3 मामले सामने आए. तीनों विदेश से लौटे थे. 

– इंदौर में मिले कोरोना के 5 पॉजिटिव मरीज.

– देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हुई. अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. 42 ठीक होकर घर जा चुके हैं. 

21 दिन के लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर निकले लोगों पर सख्ती. दिल्ली में 5000 लोगों को हिरासत लिया. केरल में 25 हजार से ज्यादा गिरफ्तार. 

– स्पेन, इटली और अमेरिका में हालात और गंभीर हुई. स्पेन में एक दिन में 700 लोगों की मौत हो गई. 

– पाकिस्तान में 1081 मामले, 8 लोगों की मौत हुई. 

– अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 60 हजार के पार. 827 मौतें. 

– प्रांस में 11,583 कोरोना के मरीज, मरने वालों की संख्या 1300 के पार पहुंची.

– इटली में भयावह स्थिति. कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 7500 के पार पहुंची. 

– स्पेन की उप-प्रधानमंत्री को हुआ कोरोना संक्रमण. 

– कोरोना के खिलाफ जी-20 देशों के राष्ट्र प्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. पीएम मोदी ने दिया था सुझाव. 

– WHO ने कहा- लॉकडाउन के वक्त का इस्तेमाल टेस्टिंग के लिए करें.

Related posts

डब्बू अंकल की निकल पड़ी, सलमान के बाद अब गोविंदा संग लगायेंगे ठुमके

mohini kushwaha

फतेहाबाद में केंद्र सरकार पर अखिलेश ने साधा निशाना

kumari ashu

UP निकाय चुनाव : कांग्रेस-सपा की राह अलग, अकेले मैदान में उतरेगी कांग्रेस

shipra saxena